
UBSE Class 10th and 12th Exam Time Table
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने Class 10th और 12th बोर्ड की परीक्षा का Time Table जारी कर दिया है। अधिसूचना के अनुसार, राज्य में हाई स्कूल और मध्यवर्ती परीक्षा 5 मार्च से 24 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त राज्य में करीब 1,800 हाई स्कूल और मध्यवर्ती छात्रों को परीक्षा में शामिल किये जाने की उम्मीद है।
UBSE 10th and 12th Exam Time Table
छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर 9: 30 बजे तक उपस्थित होना जरुरी ।9:45 बजे छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश के साथ ही प्रश्न पत्र दे दिया जायेगा। छात्र दिए गए प्रश्न पत्र को ध्यान पूर्वक पढ़ें। पढ़ने के लिए 15 मिनट दिए जाएंगे। इसके बाद समय शुरू होने के साथ ही विद्यार्थियों को पेपर हल करना होगा।
पिछले साल UBSE बोर्ड ने 18 मार्च से परीक्षाएं आयोजित कीं थी जिसमें राज्य भर में विभिन्न परीक्षण केंद्रों पर 10 अप्रैल परीक्षा कार्यक्रम चला था। कक्षा 12 की परीक्षा 17 मार्च को शुरू हुई और 1 अप्रैल तक जारी रही।
UBSE Exam Time Table 2018
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी होने के साथ ही पीछे दिए गए इंस्ट्रक्शन विद्यार्थियों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। परीक्षा केंद्र पर अनुचित साधनों का प्रयोग करने की स्थिति में छात्र पर कार्यवाही की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थी को प्रवेश पत्र और लेखन सामग्री ही लेकर जाना होगा।
UBSE class 10th, 12th Exam Time Table
UBSE बोर्ड की स्थापना 2001 में हुई थी। वर्तमान में, 10,000 से अधिक स्कूल UBSE बोर्ड से संबद्ध हैं। स्कूल सीबीएसई, CISCE या राज्य सरकार से संबद्ध हैं और उनका पाठ्यक्रम उत्तराखंड सरकार की शिक्षा विभाग द्वारा ही तैयार किया गया है।
परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें
Published on:
03 Feb 2018 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
