
8 जुलाई को हो रही है UGC NET Exam 2018, परीक्षा केन्द्र पर जाते वक्त ध्यान रखें ये बातें
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) इस माह 8 जुलाई को यूजीसी नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट 2018 परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। सीबीएसई द्वारा UGC NET exam 2018 का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की पात्रता के लिए किया जाता है। आपको बता दें इस एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थी किसी भी विश्वविद्यालय या आयोग द्वारा निकाली जाने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए योग्य हो जाते हैं।
परीक्षा सेंटर इन चीजों न लें जाए साथ
साथ ही इस बार सीबीएसई ने नेट की परीक्षा में कुछ बदलाव किए हैं। इस साल JRF के लिए ऐज लिमिट 28 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है। इसके साथ एग्जाम पैटर्न में थोड़ा बदलाव भी किया गया है। ध्यान रहे परीक्षा के केन्द्र पर अपने साथ इन चीजों को भूलकर भी न ले जाएं। जैसे - घड़ी, लॉग टेबल, मोबाइल फोन आदि। कोई बुक या नोट्स भी गलती से आपके साथ न चला जाए। सीबीएसई की ओर से इस एग्जाम के एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपने डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी और ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स ले जाना न भूलें।
ऐसा हाेगा एग्जाम का पैटर्न
UGC NET 2018 परीक्षा के तहत अभ्यर्थी को दो पेपर हल करने होंगे। पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर सवाल के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए है। वहीं दूसरे पेपर 200 नंबर का होगा और इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य है। पहले पेपर की टाइमिंग सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक होगी जबकि दूसरा पेपर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
Published on:
06 Jul 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
