
Uniraj Revise Time Table Exam 2019
Uniraj Revise Time Table Exam 2019 : राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में स्थगित की गई स्नातक कला वर्ग की परीक्षाएं पुनः आयोजन के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। स्नातक कला वर्ग के समस्त परीक्षार्थियों के लिए यहाँ जरुरी सूचना है कि दिनांक 13, 14, 15 एवं 16 फरवरी 2019 की स्थगित परीक्षाएं निम्नलिखित परिवर्तित तिथियों के अनुसार पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित होंगी।
स्नातक कला वर्ग प्रथम वर्ष की सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा जो 13 फरवरी को आयोजित होनी थी, वो अब 13 मई 2019 को आयोजित होगी। समाजशास्त्र पेपर प्रथम(NC) की परीक्षा जो 14 फरवरी को आयोजित होनी थी, वो अब 15 मई 2019 को आयोजित होगी। स्नातक कला वर्ग प्रथम वर्ष की इतिहास पेपर प्रथम (NC) की 16 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 17 मई 2019 को आयोजित होगी। स्नातक कला वर्ग द्वितीय वर्ष की इतिहास पेपर प्रथम की 13 फरवरी को आयोजित होने वाली परीक्षा अब 19मार्च 2019 आयोजित होगी। स्नातक कला वर्ग तृतीय वर्ष की राजनीती विज्ञान पेपर प्रथम (NC) की परीक्षा जो 13 फरवरी को आयोजित होने वाली थी वो अब 18 मार्च 2019 को आयोजित की जाएगी। कला स्नातक तृतीय वर्ष की भूगोल पेपर प्रथम की परीक्षा जो 16 फरवरी को आयोजित होने वाली थी, वो अब 6 मई को आयोजित की जाएगी।
इन प्रश्न पत्रों से संबंधित सभी परीक्षार्थी उपरोक्तानुसार परिवर्तित तिथि को पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हेतु उपस्थित होवें। पूर्व में जारी प्रवेश पत्र मान्य होंगे।
Published on:
21 Feb 2019 05:48 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
