24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCTV कैमरे की निगरानी में होगा यूपी पुलिस एग्जाम 2018, एक कमरे में बैठेंगे सिर्फ 24 परीक्षार्थी

यूपी पुलिस एग्जाम 2018 CCTV कैमरे की निगरानी में होगा और एक कमरे में सिर्फ 24 परीक्षार्थी बैठेंगे

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 01, 2018

UP Police Recruitment Exam 2018

CCTV कैमरे की निगरानी में होगा यूपी पुलिस एग्जाम 2018, एक कमरे में बैठेंगे सिर्फ 24 परीक्षार्थी

41520 कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए हो रहा UP Police Recruitment Exam 2018 काफी सतर्कता वाला होगा। UP Police recruitment exam 2018 CCTV surveillance के अंदर होगा तथा निगरानी के अन्य इंतजाम भी काफी पुख्ता रहने वाले हैं। इस बारे में UP Police Recruitment and Promotion Board ने निर्णय लिया है। इस यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2018 में 22.5 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं। इन सभी की परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में 860 से ज्यादा सेंटर बनाए गए है। यूपी पुलिस भर्ती 2018 एग्जाम 18 और 19 जून को आयोजित किए जा रहे हैं। नकल एवं अन्य किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिहाज से परीक्षार्थियों को अपने एग्जाम वाले शहर का पता एग्जाम से महज दिन 14 पहले चलेगा। वहीं एग्जम सेंटर का पता महज 3 दिन पहले बताया जाएगा।


एक कमरे में सिर्फ 24 परीक्षार्थी
यूपी पुलिस SP (Protocol) Purnendu Singh ने कहा है कि इस एग्जाम के तहत कांस्टेबलों की सीधी भर्ती की जा रही है। इसके लिए एग्जाम 18 और 19 जून को आयोजित किए जा रहे हैं। इस भर्ती के चार चरण होंगे जिसके लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ट दो चरणों में जारी किए जा रहे हैं। एडमिट कार्ड के अलावा उम्मीदवारों को एग्जाम का शहर एवं सेंटर का नाम अलग से आखिरी समय में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी एग्जाम होंगे और एक कमरे में सिर्फ 24 उम्मीदवार ही परीक्षा देंगे।


ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित
यूपी पुलिस भर्ती 2018 एग्जाम में परीक्षार्थियों पर मोबाइल फोन समेत अन्य किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर तथा जूते पहन कर आने पर पाबंदी है। इसके अलावा प्रत्येक रूप में मौजूद एग्जामिनर परीक्षार्थियों के बायोमैट्रिक डाटा भी लेंगे। इसके अलावा एग्जामिनर्स पर भी परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन ले जाने पर पाबंदी रहेगी। उनके द्वारा किसी भी प्रकार का वार्तालाप केवल वायरलैस सेट्स के जरिए ही किया जा सकेगा। एग्जाम लेने वाले invigilators में SHO rank police officer, 2 sub-inspectors तथा एक woman constable शामिल रहेंगे। इनमें से SHO or inspector rank police officer आॅब्जर्वर के रूप में रहेगा तथा उसके पास हथियार भी मौजूद रहेगा।

DMHFW में निकली हजारों पदों की सीधी भर्ती, करें आवेदन


प्रत्येक सेंटर पर की होगी निगरानी
एग्जाम के दिन प्रत्येक सर्कल में लॉ एंड आॅर्डर बनाए रखने हेतु दो सब इंस्पेक्टर और 10 कांस्टेबल अलग से तैनात रहेंगे। ठीक इसी तरह एग्जाम के दिन एक SHO rank police officer 10 एग्जाम सेंटर्स का निरीक्षण करेगा। इसके अलावा प्रत्येक 20 सेंटर्स पर अपने मोबाइल पार्टी के साथ एसपी रेंक का आॅफिसर निरीक्षण करेगा। साथ ही UP Dial 100 vehicle भी प्रत्येक सेंटर पर तैनान किए जा रहे हैं। हालांकि यह एग्जाम भीषण गर्मी के मौसम में आयोजित किया जा रहा है जिस वजह से प्रत्येक एग्जम सेंटर पर मेडिकल सर्विस उपलब्ध रहेगी।

यहां पर हैं सबसे ज्यादा UP Police Exam 2018 Centers
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए Allahabad जोन में Allahabad, Pratapgarh, Fatehpur, Kaushambi, Mahoba तथा Banda जिलों में 88 सेंटर बनाए जा रहे हे। जाहं 2.36 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी आएंगे। इन सबसे ज्यादा परीक्षार्थी Varanasi zone में आएंगे। यहां पर 4 लाख परीक्षार्थियों के लिए एग्जम सेंटर्स बनाए जा रहे हैं।