
UPPSC RO ARO Recruitment: परीक्षा के 3 माह बाद भी जारी नहीं हो सकी आंसर की
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित करवाई समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2017 ( UPPSC 465 RO ARO Recruitment 2017 Review Officer ) की प्रारंभिक परीक्षा का हुए 3 माह से अधिक का टाइम बीत गया है लेकिन आयोग ने अभी तक इस परीक्षा की 'आंसर की' जारी नहीं की है। दूसरी ओर परीक्षार्थी लगातार आयोग से परीक्षा परिणाम को घोषित करने की मांग कर रहे हैं। आपको बता दें जब आंसर की जारी नहीं होगी तब तक एग्जाम का परिणाम घोषित नहीं किया जा सकता है।
नियम के अनुसार किसी भी परीक्षा का परिणाम जारी करने से पहले उत्तर कुंजी जारी की जाती है। आंसर की पर अभ्यर्थियों की आपत्तियां मांगी जाती है। इसके बाद विशेषज्ञों से आपत्तियों का निस्तारण करवाकर संशोधित उत्तर कुंजी तैयार की जाती है। संशोधित आंसर की के जारी हो जाने के बाद परिणाम जारी किया जाता है। आपको बता दें समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा इस साल 8 अप्रैल, 2018 को करवाई गई थी।
इस एग्जाम में 1146 परीक्षा केंद्रों पर 533447 परीक्षार्थियों को परीक्षा दी थी। आपको बता दें आरओ-एआरओ 2017 भर्ती में सामान्य चयन के 460 तथा विशेष चयन (बैकलॉग) के पांच पद शामिल हैं। इसके लिए 30 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे।
SBI PO Prelims result 2018: मेरिट लिस्ट में रिपीट हुए रोल नंबर, जारी हुई नई संशोधित सूची
SBI PO Prelims result 2018: स्टेट बैंक आॅफ इंउिया द्वारा मंगलवार सुबह SBI PO Prelims result 2018 जारी किया गया। लेकिन इस परिणाम को लेकर कुछ उम्मीदवारों ने आपत्ति जताई है। अभ्यर्थियों का कहना है कि एसबीआई ने अपनी आॅफिशियल वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जो मेरिट लिस्ट जारी की है उसमें कई बहुत से रोल नंबर बार-बार रिपीट हो रहे हैं। इस शिकायत के बाद एसबीआई की ओर से नोटिस जारी कर सफाई दी गई है। एसबीआई ने अपनी गलती में सुधार करते हुए नई संशोधित मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है।
Published on:
17 Jul 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allपरीक्षा
शिक्षा
ट्रेंडिंग
