24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC ने जारी किए CAPF AC exam Admit Cards, यहां से करें Download

UPSC ने CAPF AC exam Admit Cards download करने के लिए upsc.gov.in पर जारी कर दिए हैं

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jul 26, 2018

UPSC CAPF AC exam Admit Cards

UPSC ने जारी किए CAPF AC exam Admit Cards, यहां से करें Download

Union Public Service Commission (UPSC) की ओर से CAPF (Central Armed Police Forces) exam Admit Cards download करने के लिए जारी कर दिए गए हैं। Assistant Commandants (AC) पदों की इस परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग की ओर से एडमिट कार्ड अपनी आॅफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किए हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त 2018 को किया जा रहा है।


2 चरणों में होगा एग्जाम UPSC CAPF AC exam 2018
UPSC CAPF AC exam 2018 का आयोजन दो चरणों में किया जा रहा है। एक परीक्षा सुबह तथा दूसरी परीक्षा का आयोजन शाम के समय किया जाएगा। इसका पहला पेपर General Ability और Intelligence का आॅब्जेक्टिव प्रश्नों वाला होगा जिसके कुल अंक 250 हैं। इस परीक्षा का दूसरा पेपर 200 अंको का होगा जिसमें General Studies, Essay, और Comprehension टाइप के प्रश्न होंगे। इस भर्ती की दोनों परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को केवल बॉल पेन का ही यूज करना है।


UPSC CAPF admit card 2018 Online download ऐसे करें
— सबसे पहले UPSC की official website upsc.gov.in अथवा upsconline.nic.in पर जाएं।
— इसके बाद ‘Download e-admit card’ के लिंक पर Click करें।
— इसके बाद required information पर Enter करें।
— इसके बाद submit बटन पर क्लिक करें।
— इसके बाद आपका e-admit card सामने आ जाएगा जिसको डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लेवें।

रेलवे आॅफिसर स्केल 1 भर्ती परीक्षा 2018 के एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड
IBPS की ओर से RRB Officer Scale 1 Exam 2018 Admit Card 2018 संभवतया 26 जुलाई को ही जारी किए जा सकते हैं। IBPS इस भर्ती के लिए Admit Card आॅफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जारी कर रहा है। इस भर्ती के लिए IBPS की ओर से परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। RRB PO recruitment 2018 के लिए प्री—एग्जाम 11, 12, 18 अगस्त को आयोजित किए जा रहे हैं। जबकि इसके बाद mains एग्जाम 30 सितंबर 2018 को आयोजित किया जाएगा। यह भर्ती Officers Scale I के लगभग 3312 पदों की है।