9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या अंतर है पेपर 1 और पेपर 2 की परीक्षा में? जानिए, क्या होता है CTET Exam 

CTET Exam Paper 1 And Paper 2 Mein Kya Hai Difference: सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जो साल में 2 बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जानिए पेपर-1 और पेपर-2 में क्या फर्क है-

2 min read
Google source verification
CTET Exam

CTET Exam Paper 1 And Paper 2 Mein Kya Hai Difference: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 7 जुलाई को CTET 2024 परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। वहीं अब एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थी जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट से जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा को लेकर लोगों में मन में कई सवाल होते हैं कि क्या है ये परीक्षा, क्यों कराई जाती है और पेपर-1 और पेपर-2 के बीच क्या अंतर है। आइए, जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब-

क्या है सीटीईटी (CTET Exam Kya Hota Hai) 

सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट (CTET Exam 2024) एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जो साल में 2 बार आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के जरिए भावी शिक्षकों की योग्यता निर्धारित की जाती है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के लिए देखें ये खबर-CTET Exam Admit Card

कौन करता है सीटीईटी परीक्षा का आयोजन

सीबीएसई (CBSE) द्वारा सीटीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस पात्रता परीक्षा की शुरुआत 2011 में हुई थी। सीटीईटी स्कोर के आधार पर सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है।

यह भी पढ़ें- NEET PG को लेकर Fake News से बचें, NBE ने नोटिस जारी कर बताया असली नकली का फर्क, देखें यहां

परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम अंक

नियमों के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा पास करने के लिए अनारक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवार के लिए 150 में से कम से कम 90 अंक (60 प्रतिशत) आने चाहिए। वहीं एससी, एसटी के लिए 150 में से 82 अंक (55 फीसदी) की अनिवार्यता है।

यह भी पढ़ें- UP Board: बोर्ड ने जारी किया Compartment Exam का शेड्यूल, ऐसे चेक करें

क्या है पेपर-1 और पेपर-2 के बीच अंतर? (CTET Paper 1 And Paper 2)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीटईटी परीक्षा (CTET Exam 2024) का आयोजन प्राइमरी और एलिमेंट्री दोनों शिक्षकों के लिए किया जाता है। पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों के लिए होता है यानी कि प्राइमरी शिक्षकों के लिए। वहीं पेपर 2 एलिमेंट्री शिक्षक के लिए यानी कि 6 से 8 कक्षा के शिक्षकों के लिए होता है। इसके साथ ही जो कैंडिडेट्स कक्षा 1 से 8 तक किसी को भी पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होते हैं। 

क्या सीटीईटी स्कोर लाइफ टाइम वैलिड रहता है? (CTET Score)

सीटीईटी सर्टिफिकेट एक क्वालीफाइंग सर्टिफिकेट है, जो लाइफ टाइम के लिए वैलिड होता है। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय सरकारी स्कूलों जैसे केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS), नवोदय विद्यालय समिति (NVS), केंद्रीय तिब्बती स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में भी CTET स्कोर लागू है।