भिलाई स्टील प्लांट Bhilai Steel Plant के पूर्व अधिकारी के आवास को खाली कर सील करने केि लिेए एक बड़ी टीम मौके पर पहुंची थी। नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग की कार्रवाई में पीएचडी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जिला पुलिस बल, कोतवाली थाना सेक्टर-6, महिला बल, पुलिस बल, बीएसपी का बिजली विभाग, सिविल विभाग, संपदा न्यायालय के कर्मचारी, निजी सुरक्षा कर्मचारी समेत करीब 100 लोगों की टीम इसमें शामिल थी। यह देखकर मोहल्ले के लोग नजारा देखने सड़क पर आ गए। अब तक आवासों से कर्मियों को ही बेदखल कर रहे थे, अब अफसरों पर गाज गिर रही है।
सामान का बनाया पंचनामा
आवास के सभी सामानों को जब्त कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट executive magistrate के समक्ष पंचनामा बनाकर, संपदा न्यायालय के सुपुर्द किया गया। बीएसपी ने रिटेंशनधारियों के आवास को खाली करवाना शुरू कर दिया है। विद्युत विभाग ने रिटेंशन समाप्त हो चुके आवासों के विद्युत कनेक्शन को विच्छेद किया गया। बीएसपी के नगर सेवाए ने आगे भी अवैध रिटेंशनधारियों सहित अवैध कब्जेधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कार्रवाई से बचना है तो कर दें आवास को खाली
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन सभी अवैध रिटेंशनधारियों जिनकी रिटेंशन की अवधि समाप्त हो चुकी है व सभी अवैध कब्जेधारियों को निर्देशित करती है कि अगर वें कार्रवाई से बचना चाहते हैं, तो तत्काल अपने आवास को प्रबंधन को वापस सौंप दें। अन्यथा उन पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। https://www.patrika.com/bhilai-news/the-corporation-is-planting-conocarpus-trees-which-are-banned-in-3-states-watch-video-the-corporation-is-planting-conocarpus-trees-which-are-banned-in-3-states-19163044