इन्हें मिल चुका है माटी रतन सम्मान
बीते 17 वर्षों में हर वर्ष परंपरागत रुप से आयोजित होने वाले माटी रतन सम्मान समारोह में अभी तक डॉ वजाहत हुसैन रिजवी,आशीष गौतम,डॉ दूधनाथ सिंह,शीतला सिंह,डॉ सुधाकर अदीब ,मोहम्मद शरीफ,वरिष्ठ पत्रकार रणविजय सिंह,फजले इमाम,शायर रफीक सादानी,डॉ नवाज देवबंदी,प्रोफेसर मलिकजादा मंजूर,डॉ विद्या बिंदु सिंह,अनवर जलालपुरी,लोक गायक बालेश्वर यादव ,अपर्णा बिष्ट यादव,अष्टभुजा शुक्ला,अरुणिमा सिन्हा,बेकल उत्साही,मुनव्वर राणा और आदम गोंडवी को अभी तक माटी रतन सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है ।