20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित की ताजपोशी पर बीजेपी सांसद ने जमकर लगाए ठुमके

अमित शाह को भाजपा का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ख़ुशी जताई।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sujeet Verma

Jan 24, 2016

फैजाबाद.
अमित शाह को भाजपा का दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने ख़ुशी जताई। साथ ही अपनी खुशी को अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। वहीं, फैजाबाद के भाजपा दफ्तर पर दिलचस्प नजारा देखने को मिला। फैजाबाद संसदीय सीट से भाजपा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता लल्लू सिंह ने ढोल की धुन पर कार्यकर्ताओं को थिरकते देख खुद को रोक न सके और खुशी के मौके पर खुद भी कार्यकर्ताओं के साथ झूमने लगे।


आमतौर पर बेहद गंभीर और वरिष्ठ नेता की छवि वाले लल्लू सिंह अपने मस्तमौला मिजाज के लिए जाने जाते हैं। उनका यही मिजाज उनके क्षेत्र में लोकप्रिय होने का कारण है, लेकिन उनका यह रूप पहली बार कैमरे में कैद हुआ। दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर एक बार फिर अमित शाह की ताजपोशी पार्टी हाईकमान ने कर दी है। इसकी सूचना जैसे ही कार्यकर्ताओं को मिली, भाजपा कार्यालय पर जश्न का माहौल हो गया और पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर डांस किया और पटाखे फोड़े।


इस मौके पर पहले तो सांसद लल्लू सिंह ने ढोल की धुन पर डांस किया। इसके बाद खुद हाथों में मिठाई का डिब्बा लेकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही राष्ट्रवादी शक्ति को बढाने, भारत माता को वैभवशाली बनाने और गरीब, किसान, झुग्गी-झोपड़ी वालों तक विकास की किरण पहुंचे। इस तरह का कार्य करेंगे।


देखें वीडियो