इस मौके पर पहले तो सांसद लल्लू सिंह ने ढोल की धुन पर डांस किया। इसके बाद खुद हाथों में मिठाई का डिब्बा लेकर कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा कराया। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को और मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही राष्ट्रवादी शक्ति को बढाने, भारत माता को वैभवशाली बनाने और गरीब, किसान, झुग्गी-झोपड़ी वालों तक विकास की किरण पहुंचे। इस तरह का कार्य करेंगे।