12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संस्कृति संध्या के साथ प्रसिद्ध भरत कुंड महोत्सव का समापन

वासन्तिक नवरात्र और चैत्र रामनवमी के मौके पर धार्मिक नगरी में चल रहे मेले के साथ ही महाराजा भरत की तपोस्थली भरत कुंड में चल रहे भरत कुंड महोत्सव का संपन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Apr 13, 2016

Ramnavmi

Ramnavmi

आयोध्या.
वासन्तिक नवरात्र और चैत्र रामनवमी के मौके पर धार्मिक नगरी में चल रहे मेले के साथ ही महाराजा भरत की तपोस्थली भरत कुंड में चल रहे भरत कुंड महोत्सव का संपन हो गया। समापन संध्या में मथुरा से आये कलाकारों द्वारा भगवान् श्री कृष्ण और उनके मित्र सुदामा के प्रसंगपर भाव विभोर कर देने वाली नृत्य नाटिका प्रस्तुत की|


भरत कुंड यूथ एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में धार्मिक एअवाम संस्कृतक कार्यक्रमों की प्रस्तुतु दी गयी जिसमे शामिल होने फैजाबाद जनपद के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग पहुंचे कार्यक्रम में बाल कलाकार जलज और कबीर ने भजनों के जरिये श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया| गौरतलब है की यह आयोजन दशकों से होता चला आ रहा है।


आयोजन का उद्देश्य इस पवित्र भूमि के महत्व के बारे में जन जन को बताना है जिससे आम जनमानस महाराज भरत के आदर्शों पर चलने की सीख लें, जिन्होंने अपने बड़े भाई श्री राम की नामौजूदगी में उनकी खडाऊं रखकर अयोध्या का कार्यभार देखा आज के लोगों को भी महाराजा भरत के आदर्शों पर चलने की ज़रुरत है।


नीचे देखिए वीडियो-