6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

जिसे ढूंढ रहे थे आसमान में वो नदी की तलहटी में ऐसे मिला कि देखने वालों की लग गयी भीड़

फैजाबाद के ग्रामीण इलाके रौनाही में हुआ हादसा अचानक आसमान से जमीन पर आ गिरा जहाज

2 min read
Google source verification
Glider mini plane Emergency landing On banks of river Saryu Raunahi

Glider mini plane Emergency landing On banks of river Saryu Raunahi

फैजाबाद : फैजाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद अचानक चौपर में आये टेक्निकल फॉल्ट के कारण सरयू नदी के माझा इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ग्लाइडर मिनी हवाई जहाज अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगो जुट गए तथा तोड़ी ही देर में पुलिस बल मौके पर पहुच गया . गनीमत रही कि चॉपर जहाज में आग नहीं लगी जिससे दोनों पायलट बाल बाल बच गए यही नहीं यह चॉपर अगर किसी रिहायशी इलाके में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीँ इलाके के ग्रामीण जिस हवाई जहाज को कुछ देर पहले आसमान में उड़ते हुए देख रहे थे वही हवाई जहाज अचानक आसमान से नीचे जमीन पर आ गिरा और लोग जिस हवाई जहाज को आसमान में ढूंढ रहे थे जब वह जमीन पर गिरा पड़ा दिखा तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गयी .

फैजाबाद के ग्रामीण इलाके रौनाही में हुआ हादसा अचानक आसमान से जमीन पर आ गिरा जहाज

फैज़ाबाद नाका के पास स्थित एयरपोर्ट से एक ट्रेनिंग का चॉपर ग्लाइडर मिनी हवाई जहाज उड़ान भरने के बाद थाना रौनाही के इब्राहिमपुर दीवली सरयू माझा इलाके में मंडराने लगा अचानक ग्लाइडर के इंजन में गड़बड़ी आ गई . जिसके चलते उसे कंट्रोल रूम को सूचना देनी पड़ी. कंट्रोल रूम ने यह सूचना थाना रौनाही इंस्पेक्टर को दी रौनाही इंस्पेक्टर ने आनन-फानन में फोर्स लेकर मौके की तरफ रवाना हुए. हवाई जहाज के इंजन में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण पायलट ने सरयू के माझा इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग की तो अनियंत्रित होकर हवाई जहाज पलट गया . हालांकि हवाई जहाज में आग नहीं लगी जिससे दोनों पायलेट बाल बाल बच गए . यही नहीं अगर यह हवाई जहाज रिहायशी इलाके में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था . लेकिन पायलट की सूझबूझ से इसे सरयू की माझा रेत में उतारने की कोशिश की गई जिससे बड़ा हादसा टल गया. इस घटना से आसपास रह रहे ग्रामीणों का दिल दहल गया कि यह घटना कुछ दूर पहले ही जाता तो बड़ी आपात स्थिति हो जाती . फिलहाल इस एस पी ग्रामीण संजय कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जहाज में तकनीकि खराबी के कारण आकस्मिक रूप से उतरना पडा है इस जहाज में दो लोग सवार थे इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है .