
Kalraj Mishra
फैजाबाद : पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के उस बयान से पल्ला झाड़ लिया जिसमें डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि सीता जी टेस्ट ट्यूब बेबी है .कलराज मिश्रा ने कहा कि डॉ दिनेश शर्मा एक योग्य व्यक्ति हैं उन्होंने किस संदर्भ में कहा ये मुझे जानकारी नहीं है इसलिए यह सवाल आप डॉ दिनेश शर्मा से ही करें. कलराज मिश्र ने कहा कि 2019 के आने वाले चुनाव में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाएं ही चुनाव का आधार बनेगी .केंद्र सरकार की सभी योजनाएं आयुष्मान भारत योजना उज्ज्वला योजना हो या फिर इंद्रधनुष योजना हो जो भी योजनाएं केन्द्र सरकार की है वह सब धरातल पर उतर रही है . विपक्ष द्वारा गठबंधन बनाए जाने के सवाल पर कलराज मिश्र ने कहा कि गठबंधन का कोई नेता भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने नहीं टिकता . देश की जनता नरेंद्र मोदी पर ही विश्वास करती है. ग्रामीण क्षेत्रों में परेशानी होने के बावजूद जनता यह समझती है कि जब भी नरेंद्र मोदी को मौका मिलेगा उनकी समस्याएं जरूर हल करेंगे. इसलिए जनता मोदी पर भरोसा करती है और 2019 में जनता नरेंद्र मोदी को ही बहुमत देगी.
फैजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के विवादित बयान से पल्ला झाड़ा
फैजाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने 7 जून को नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यक्र में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जाने पर कलराज मिश्र ने कहा कि प्रणब मुखर्जी एक योग्य नेता है और राष्ट्रपति पद पर बने रहने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके अच्छे संबंध थे और वह RSS के विचारों से भी प्रभावित है. कांग्रेस को डर है की वैचारिक वार्ता के दौरान कहीं उनकी अपनी पोल ना खुल जाए इसलिए कांग्रेसी प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के मंच पर जाने का विरोध कर रही है . कलराज मिश्र आज अयोध्या में दर्शन पूजन करने के बाद भाजपा विधायक खब्बू तिवारी के वैवाहिक बंधन में बंधने के बाद उनके आवास पर उनको आशीर्वाद देने पहुंचे थे .
Published on:
05 Jun 2018 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allफैजाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
