अम्बेडकरनगर.महरूआ थाना क्षेत्र में हुए मंशाराम यादव हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। मृतक की बुआ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया था। अब वही पर मृत युवक के मामा ओमप्रकाश यादव ने सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए उसमें मुलायम व अजय के साथ ही अजय प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, रवीन्द्र पांडेय व गिरेन्द्र पांडेय के भी विरूद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।