29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंशाराम यादव हत्याकांड, सुलतानपुर पुलिस ने अंबेडकरनगर को दे दी जांच

महरूआ थाना क्षेत्र में हुए मंशाराम यादव हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Mar 26, 2016

up police

up police

अम्बेडकरनगर.महरूआ थाना क्षेत्र में हुए मंशाराम यादव हत्याकांड में नया मोड़ आ गया है। मृतक की बुआ द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों को नामजद किया था। अब वही पर मृत युवक के मामा ओमप्रकाश यादव ने सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए उसमें मुलायम व अजय के साथ ही अजय प्रताप सिंह, विजय प्रताप सिंह, रवीन्द्र पांडेय व गिरेन्द्र पांडेय के भी विरूद्ध मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग की है।

इस तहरीर में ओमप्रकाश ने घटनास्थल को अजय सिपाही के नवनिर्मित मकान को बताया है। इसी बीच सुल्तानपुर पुलिस ने इस घटना की विवेचना अम्बेडकरनगर स्थानान्तरित कर दी है। जाहिर है कि इस हत्याकांड की विवेचना अब महरूआ पुलिस के जिम्मे होगी।

इस तहरीर में कहा गया है कि उनका भांजा मंशाराम यादव अजय सिपाही के घर पर काम करता था। जहां पर मुलायम व अजय ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि हत्या के बाद मंशाराम के शव को खड़हरा ग्रामसभा के प्रधान रवीन्द्र पांडेय के घर में रात भर छिपाया गया था। जिसे सुबह ले जाकर सेमरी के निकट नहर में फेंक दिया गया।

गौरतलब है कि इस नयी तहरीर में अजय सिपाही के साथ-साथ उनके भाई विजय प्रताप व प्रधान रवीन्द्र नाथ पांडेय के भाई गिरेन्द्र को आरोपी बनाया गया है। क्षेत्राधिकारी भीटी ने बताया कि मुकदमा स्थानान्तरित होने की सूचना उन्हे मिली है लेकिन इस संबंध में पत्रावली अभी तक उनके पास नहीं पहुंची है। इसलिए नाम बढ़ाये जाने के मामले में अभी वे कुछ नहीं कह सकेंगे।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader