19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवजात की मौत के गम में माँ ने भी दी जान

शहर के महिला चिकित्सालय में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के समय ही बच्चा मृत होने की खबर सुनकर कुछ ही घंटो में प्रसूता माँ की भी मौत हो गयी।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Apr 06, 2016

Mother Dies

Mother Dies

फैजाबाद|
शहर के महिला चिकित्सालय में एक दर्दनाक मामला सामने आया है जिसमे एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन जन्म के समय ही बच्चा मृत होने की खबर सुनकर कुछ ही घंटो में प्रसूता माँ की भी मौत हो गयी। हालाकि घटना को लेकर मृतक महिला के परिवार जानो ने अस्पताल की स्टाफ नर्स के साथ धक्का मुक्की करते हुए हंगामा काटा और अस्पताल की फाइलों को फेंक दिया, लेकिन महिला अस्पताल के अधिकारियों का कहना है की महिला की मौत सदमे से हुई है। फिलहाल मामले की खबर पाकर अस्पताल में पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामले को शांत करा दिया है| लेकिन इस घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगो में दुःख का माहौल है|


प्रसव के तीन घंटे बाद माँ ने भी तोड़ दिया दम


शहर के शहादतगंज इलाके के शिव नगर निवासी अमनाथ ने अपनी पत्नी कुसुम ३५ वर्ष को प्रसव पीड़ा होने पर जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया और महिला ने सामान्य प्रसव में शिशु को जन्म दिया, लेकिन शिशु जन्म से पूर्व ही मृत पाया गया। प्रसव के दौरान महिला के कष्ट को देखकर उसे कुछ नहीं बताया गया। कुछ घंटे बाद जब कुसुम अपने बच्चे के बारे में पूछने लगी तो परिवार जनो ने पूरी बात कुसुम को बता दी जिसके कुछ ही देर बाद कुसुम की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजन नाराज़ हो गए और उन्होंने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स उर्मिला के साथ धक्का मुक्की की और सरकारी फाइलों को फेंक दिया जिसके चलते अस्पताल के कर्मचारी भड़क गए और काम ठप कर दिया। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता कराते हुए विवाद समाप्त करा दिया|


सी एम एस ने कहा कि बीमारी और सदमे के चलते हुई महिला की मौत


वहीं इस मामले पर महिला अस्पताल की सीएमएस नीरजा माला ने पत्रिका टीम को बताया की महिला प्रसव के बाद बुखार से पीड़ित थी और उसे सेप्टीमिया था जिसके चलते उसकी हालत गंभीर थी। वहीं जब उसे उसके बच्चे के मरने की खबर दी गयी तो संभवतः सदमे से उसकी जान चली गयी। महिला के इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है। घटना बेहद दुखद है, हम पीड़ित परिवार के दर्द से वाकिफ हैं|