14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तस्वीरों में देखें अयोध्या का सावन झूला मेला कभी देखा नही होगा ऐसा उल्लास

सावन झूला मेला के पावन पर्व पर राम की नगरी अयोध्या में झूलन का पर्व शबाब पर है ‘सरयू किनारे कदम जुरि छईंयां राम रसिया हिंडोरा लगौले बा,सिया पिया रूप माधुरी दरसे, कोटि मयंक लजाैले बा.’ के पदों के गायन के साथ झूलन उत्सव का उल्लास अपने चरम पर पहुच रहा है

2 min read
Google source verification

image

Anoop Kumar

Aug 18, 2016

Sawan Jhoola Mela Ayodhya 2016

Sawan Jhoola Mela Ayodhya 2016

फैजाबाद (अयोध्या) | सावन झूला मेला के पावन पर्व पर राम की नगरी अयोध्या में झूलन का पर्व शबाब पर है ‘सरयू किनारे कदम जुरि छईंयां राम रसिया हिंडोरा लगौले बा,सिया पिया रूप माधुरी दरसे, कोटि मयंक लजाैले बा.’ के पदों के गायन के साथ झूलन उत्सव का उल्लास अपने चरम पर पहुच रहा है | अयोध्या के मठ मंदिरों में सजी भगवान की झूलन झांकी के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम मची है और पूरे दिन सखियों के नृत्य-संगीत की धुन मेला क्षेत्र में गूंज रही है। इस मनोहारी दृश्य का अवलोकन करने के लिए देश के कोने कोने से भक्त श्रद्धालु अयोध्या पहुचे हैं |

दूरदर्शन और आकशवाणी के कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों से सज रही है अयोध्या की शाम

राम की नगरी अयोध्या में चल रहे सावन झूला महोत्सव में चल रहे गीत संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों के बीच आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के कलाकारों के साथ कथक कलाकारों की प्रस्तुतियों से श्रद्धालुगण भाव विभोर हो झूम रहे हैं।झूलन उत्सव की इस परम्परा के अनुसार अधिकांश मंदिरों में भगवान के विग्रहों के साथ-साथ भगवान के स्वरुपों की भी झूलन झांकी सजाकर उत्सव मनाया जा रहा है। झूलन के अंतिम दौर में अलग-अलग मंदिरों में अलग-अलग तिथियों में इन्हीं भगवान के स्वरुपों का महा मंडल सम्मेलन भी आयोजित करने की परम्परा है जिसमें विभिन्न मंदिरों से भगवान के स्वरुपों को आमन्त्रित कर उन्हें अलग-अलग झूलों पर प्रतिष्ठित कर सामूहिक रूप से झुलाया जा रहा है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है ।
Sawan Jhoola Mela ayodhya 2
महाआनंद का अनुभव करना है तो आइये अयोध्या के इन मंदिरों में

सावन झूला मेला के इस महा उत्सव में विवाह उपासना की प्रख्यात स्थली विअहुति भवन में भी श्रवण शुक्ल पंचमी से प्रारम्भ हुए झूलन उत्सव का समापन भादौं कृष्ण पंचमी पर भगवान श्रीसीताराम के विवाहोत्सव के साथ होगा। इस अवसर पर भी यहां महामंडल सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
Sawan Jhoola Mela Ayodhya 5

उधर कनक भवन, दशरथ राजमहल बड़ा स्थान, राजगोपाल मंदिर, लक्ष्मणकिला, सियाराम किला, बावन मंदिर, हनुमत निवास, मणिराम छावनी, रामवल्लभा कुंज, रामचरित मानस भवन, खडेश्वरी आश्रम, विश्वविराट मंदिर, दर्शन भवन, हनुमानबाग, दिव्य कला कुंज, रूपकला कुंज, बड़ा भक्तमाल, काशी मंदिर, जानकीघाट व सरयू मंदिर समेत अन्य मंदिरों में उत्सव जारी है और शाम ढलते ही इन मंदिरों में गीत संगीत और नृत्य की त्रिवेणी बह रही है ।

ये भी पढ़ें

image