
SP Officials
फैज़ाबाद। साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनावो के लिए सूबे की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी ने पेशबंदी और तेज़ कर दी है। सपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के लिए सपा ने जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है और विविध आयोजनों के जरिये प्रदेश की जनता को सपा सरकार की योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। इसी सिलसिले में जिलाधिकारी फैज़ाबाद योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में समाजवादी विकास योजना के आयोजन के संबंध में जिला प्रशासन के अधिकारियों की एक बड़ी बैठक आयोजित की गयी।
प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूरे होने के फलस्वरूप सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को और व्यापक बनाने के उद्देश्य से यह बैठक आयोजित की गयी। आपको बता दें की 15 मार्च को जनपदस्तरीय कार्यक्रम डा0राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के प्रेक्षाग्रह में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के प्रभारी मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के द्वारा की जायेगी।
कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यक्रमों के 500 से अधिक लाभार्थियों को बुलाया गया है, जिनके द्वारा अपने अनुभवों को बताया जायेगा। समारोह में लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने के स्वीकृत पत्र प्रदान किये जायेंगे। कार्यक्रम के मध्य लघु सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके लिए सूचना विभाग द्वारा हर विकास खण्ड में सांस्कृतिक दल भेजे जायेंगे। विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी योजनाओं के विषय में विस्तृत परिचय दिया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लिखित संदेश का उदबोधन भी किया जायेगा।
कैलेंडर और किताबों के जरिये गिनाई जाएंगी सपा सरकार की योजनाएं
जनपद स्तरीय आयोजन तथा विकास खण्ड स्तरीय आयोजन में कार्यक्रम के पश्चात् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया है। जिसमें ग्रामीणों की योग्य चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक जांच एवं निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा। जिला स्तर एवं विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाले समाजवादी दिवस में सूचना विभाग द्वारा भेजी गई एल0ई0डी0 बैन द्वारा योजनाओं एवं उपलब्धियां बड़े स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी। साथ-साथ आने वालों को सूचना विभाग की तरफ से उत्तर प्रदेश की कहानियों की पुस्तक, विकास से सम्बन्धित कैलेण्डर, विभिन्न योजनओं का पॉकेट कैलेण्डर व उत्तर प्रदेश सन्देश पुस्तिका वितरित की जाएगी।
Published on:
11 Mar 2016 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
