
SP Minister Ravidas Mehrotra
फैज़ाबाद । परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा शनिवार की शाम फैजाबाद पहुंचे जहां उन्होंने मंडल के विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की । इस बैठक में संक्रामक रोग दिमागी बुखार डेंगू आदि बीमारियों को लेकर मरीजों को दिए जा रहे इलाज पर विस्तृत चर्चा की गई बैठक में विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सपा सरकार में राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा ने सरकारी डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस मामले को लेकर पहले से ही विभाग को निर्देशित किया जा चुका है और आगे भी ध्यान रखा जाएगा कि अगर कोई सरकारी डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस करता हुआ पकड़ा जाए तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो । मंत्री ने कहा कि सरकारी डॉक्टरों की ड्यूटी सरकारी अस्पतालों में है जहां वहां गरीब जनता की सेवा करें ना कि प्राइवेट अस्पतालों में जाकर नौकरी करें ।
सरकारी अस्पतालों में नहीं होगी डॉक्टरों और दवाओं की कमी
सरकारी अस्पतालों में स्टाफ की कमी के सवाल पर सपा सरकार में राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि यह शिकायत कई जनपदों से मिली है इस पर कार्रवाई की जा रही है और अस्पतालों में स्टाफ की कोई कमी नहीं होने पाएगी साथ ही मरीजों को अस्पताल से ही सारी दवाएं उपलब्ध हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा अगर कोई दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है तो उसे बाहर से मंगवा कर मरीजों को उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था भी की गई है जिससे प्रदेश की जनता को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया हो पाए ।
दलालों पर होगी सख्त कार्रवाई इलाज के नाम पर नहीं होगा किसी मरीज का शोषण
परिवार कल्याण मातृ एवं शिशु कल्याण राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा ने सरकारी अस्पतालों में दलालों के बढ़ते वर्चस्व के सवाल पर कहा कि यह शिकायत प्राप्त हुई है और इस पर संबंधित अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं किसी भी मरीज के साथ इलाज के नाम पर शोषण नहीं किया जाना चाहिए इसके लिए प्रदेश सरकार बेहद सख्त है और जो दलाल पकड़े जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी मरीजों को बेहतर और सस्ता इलाज सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध हो इसके लिए उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार दृढ़ संकल्पित है ।
मैंने नहीं की आशा बहुओं की किन्नरों से तुलना मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया
एक कार्यक्रम के दौरान किन्नरों के नेटवर्क को सक्रिय बताते हुए राज्य मंत्री द्वारा आशा बहुओं को भी अपना नेटवर्क मजबूत करने की नसीहत देकर फजीहत का शिकार हो चुके राज्यमंत्री रविदास मेहरोत्रा ने सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से लिया गया आशा बहू और मेरी बहनों की तरह मैंने उनसे राखी बंधवाई और मेरा कहने का अर्थ यह था की आशा बहुएं अपना सूचना तंत्र सक्रिय करते हुए कार्य करें जिससे गांव की गरीब महिलाओं को इसका लाभ मिले और उन्हें बेहतर चिकित्सा व्यवस्था और सरकारी योजनाओं का फायदा हो । सपा के मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि आशा बहू बहुएं हमारी बहन है और मेरा उनसे जीवन भर का नाता है
Published on:
20 Aug 2016 07:31 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
