
SSP Faizabad Mohit Gupta
फैज़ाबाद । जिले में बेहतर कानून व्यवस्था सुचारु रुप से लागू रखने और पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली को चाक-चौबंद रखने की नियत से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने नगर कोतवाली का निरीक्षण किया | निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाली के मालखाने,कार्यालय,बैरक और शस्त्रागार का निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने कोतवाली नगर में तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी बातचीत की | जिले के कप्तान के निरिक्षण में उन्होंने पाया कि नगर कोतवाली में पंखा खराब है और कोतवाली परिसर में लगे हैंडपंप में पानी नहीं आता | इन कमियों को सुधारने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर कोतवाल अरविंद मोहन जायसवाल को निर्देशित किया |
एसएसपी के निरीक्षण में खराब मिला फायर प्रोटेक्शन इक्यूपमेंट
पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता जब नगर कोतवाली पहुंचे तो उन्होंने कोतवाली परिसर के बाहर से लेकर कोतवाली परिसर के अंदर बेहद बारीकी से निरीक्षण किया| इस दौरान उन्होंने पाया कि नगर कोतवाली में रखा आग बुझाने का यंत्र खराब स्थिति में हैं जिस पर उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को इसे ठीक कराने की बात कही | वही मालखाना रजिस्टर,जमानतदारों के सत्यापन, एफ आई आर रजिस्टर,चार्ज सीट रजिस्टर,बीट रजिस्टर,अपराध रजिस्टर सहित कई अभिलेखों में रिकॉर्ड अपडेट न होने पर एसएसपी ने नाराजगी जताई और इन्हें तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए ।
शस्त्र निरीक्षण के दौरान जाम मिली राइफल की स्प्रिंग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता के कोतवाली नगर के निरीक्षण के दौरान जब उन्होंने कोतवाली में मौजूद शस्त्रों का निरीक्षण करना शुरु किया तो उन्होंने पाया की शस्त्रों के रखरखाव और उनके मेंटेनेंस में भी लापरवाही बरती गई है | कप्तान साहब जब एक आधुनिक राइफल का निरीक्षण कर रहे थे तो उन्होंने पाया इस रायफल की स्प्रिंग जाम है काफी देर तक वो राइफल खोलने के लिए प्रयास करते रहें जिसके बाद राइफल खुली | इसके बाद उन्होंने हथियारों के समय-समय पर मेंटेनेंस और साफ सफाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए ।
एसएसपी के निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मी अपने हाथों में बंद कर बैठा हथकड़ी
कोतवाली नगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण के दौरान उस वक्त दिलचस्प स्थिति पैदा हो गई जब कप्तान साहब मालखाने का निरीक्षण कर रहे थे और हथियारों की जांच पड़ताल के दौरान आधुनिक तकनीकी से लैस हथकड़ी का निरीक्षण करते समय एक सिपाही द्वारा लापरवाही बरते जाने के कारण हथकड़ी उसी के हाथों में बंद हो गई | काफी देर तक सिपाही अपने हाथ से हथकड़ी खोलने की कोशिश करता रहा लेकिन वह नहीं खुली | जिसके बाद कोतवाली में मौजूद दरोगा ने चाबी लगाकर सिपाही के हाथ से हथकड़ी खोली | यह देख पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी कुछ देर के लिए मुस्कुरा उठे |जिसके बाद एसएसपी साहब ने पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी को ठीक ढंग से निभाने के लिए निर्देशित किया ।
एसएसपी ने कहा की कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे इसके लिए हर संभव प्रयास करें पुलिसकर्मी
कोतवाली निरीक्षण के बाद पत्रिका टीम से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गुप्ता ने कहा किस जिले में अपराध कम करने के लिए और कानून व्यवस्था सुधारने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है | आज भी रूटीन चेकिंग के तहत कोतवाली नगर का निरीक्षण किया गया और अधिकारियों को या निर्देशित किया गया कि वह अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से अंजाम दें | आम जनता के बीच पुलिस की अच्छी छवि होनी चाहिए और अपराध कम होने चाहिए | क्षेत्र के बड़े फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ कोतवाली परिसर में लावारिस खड़ी गाड़ियों के निस्तारण की व्यवस्था की जा रही है | कानून व्यवस्था के साथ किसी को खेलने का मौका नहीं दिया जायेगा |
Published on:
26 Jul 2016 11:19 am

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
