26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाकी का हिस्सा बनने को मैग्नेटिक मैट पर जमकर दौड़ीं महिलाएं

फैजाबाद में महिला अभ्यर्थी पूरे जोश के साथ तीसरे दिन भी परीक्षा स्थल पर मौजूद रहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Apr 09, 2016

police

police

फैजाबाद.
जिले के पुलिस लाइन ग्राउंड में महिला सिपाही पद पर सीधी भर्ती के लिए नारी शक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा है। खाकी का हिस्सा बनने के लिए महिला अभ्यर्थी पूरे जोश के साथ तीसरे दिन भी परीक्षा स्थल पर मौजूद रहीं।


भर्ती के लिए इस बार पुलिस लाइन ग्राउंड में दौड़ के लिए निर्धारित परिधि में मैग्नेटिक मैट बिछाए गए हैं, अभियार्थियो के पैरो में चिप बांध कर अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है। मैदान में दो स्थानों पर बिछाई गई मैग्नेटिक मैट पर फैजाबाद मंडल की 6 ग्रुपों में 1200 महिला अभ्यर्थी पूरी ताकत से दौड़ीं।


दौड़ प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार अभ्यर्थियों के पैर में चिप बांध कर उन्हें मैग्नेटिक मैट से होते हुए दौड़ाया जा रहा है ताकि तकनीकी रूप से उनकी दक्षता का मूल्यांकन हो सके और प्रक्रिया पर सवाल न खड़ा हो। अभ्यर्थियों को पैर में चिप बांध कर 2.4 किलोमीटर दौड़ना है। 2.4 किमी की दूरी तय करने के लिए अभ्यर्थियों को ग्राउंड के 6 चक्कर लगाने होते हैं। दौड़ में अभ्यर्थी इस मैट से गुजर रहे हैं ताकि उनके पैर में बांधी गई चिप का मैट से संपर्क हो सके।


सीधे कंप्यूटर से है संपर्क

मैट और चिप का संपर्क सीधे कंप्यूटर से किया गया है। इससे यह जानकारी होती है कि अभ्यर्थी किस गति से और कितने समय में दौड़ पूरी कर रहे हैं। महिला सिपाही की भर्ती प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चलेगी। अतिरिक्त मैजिस्ट्रेट बृजकिशोर दुबे और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कुलदीप नारायण को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।


बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग