23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेसी ओलंपिक संघ के अध्यक्ष बने भाजपा सांसद

हरियाणा में बने तीन ओलंपिक संघ, इनेलो, कांग्रेस व भाजपा चला रही अपने-अपने संघ

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

May 11, 2015

olympic association haryana

olympic association haryana

चंडीगढ़। हरियाणा की एक परंपरा रही है कि सत्ता परिवर्तन के साथ ही सत्तासीन लोगों द्वारा ओलंपिक संघ पर कब्जा कर लिया जाता है। मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी कुछ ऐसा ही हुआ लेकिन रविवार की शाम हुए एक घटनाक्रम के दौरान कांग्रेस के कार्यकाल में गठित किए गए ओलंपिक संघ के चुनाव भिवानी से भाजपा सांसद धर्मवीर को इसका अध्यक्ष चुन लिया गया। धर्मवीर की इस नियुक्ति के साथ ही प्रदेश में विवाद शुरू हो गया है। नए पद से भाजपा सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। हालांकि इससे पहले भी भाजपा सांसद धर्मवीर के भाई विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी से बागी होकर चुनाव लड़ चुके हैं, जिनका धर्मवीर ने समर्थन किया था।

उठापटक के बीच कुछ दिन पहले रादौर के विधायक श्याम सिंह राणा ने भाजपा समर्थित ओलंपिक संघ हरियाणा का गठन किया था। राणा ने बकायदा हरियाणा में ओलंपिक खेलों का आयोजन किए जाने की भी घोषणा की थी। इस बीच गत दिवस कांग्रेस के कार्यकाल में अस्तित्व में आए पूर्व आई.पी.एस. पी.वी. राठी की अध्यक्षता वाले हरियाणा ओलंपिक संघ के चुनाव में भिवानी के भाजपा सांसद धर्मवीर को अध्यक्ष चुन लिया गया। जिसके बाद यह विवाद और गहरा गया है।

इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा गठित किया गया ओलंपिक संघ भी बरकरार है। तीन संघों के बावजूद हरियाणा में खिलाडिय़ों के उत्थान के लिए पिछले एक वर्ष से इस बैनर के तले कोई बड़ा काम नहीं हुआ है। श्याम सिंह राणा के नेतृत्व वाले ओलंपिक संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव नरेश मलिक ने पी.वी.राठी पर भाजपा में फूट डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद धर्मवीर को इस फैसले पर दोबारा विचार करना चाहिए।

मलिक ने कहा कि इस संघ का पहले ही कोर्ट में मामला चल रहा है, इसलिए यह संघ खिलाडिय़ों का कैसे भला कर सकता है।सांसद धर्मवीर अगर राजनीति करना चाहते हैं तो खेल और खिलाडिय़ों के भविष्य से खिलवाड़ न करे। दूसरी तरफ कांग्रेस सरकार में हुड्डा के सबसे करीबी रहे आई.पी.एस. पी.वी. राठी ने कहा कि वह इस संघ के बैनर तले किसी तरह की राजनीति नहीं कर रहे हैं। अलबत्ता खिलाडिय़ों के हितों की आवाज उठाते रहेंगे।इस सारे से हटकर इनेलो समर्थित ओलंपिक संघ के महासचिव एच.एस. भादु ने कहा कि हाईकोर्ट में दोनों संघों का केस लंबित है। ऐसे में पी.वी.राठी द्वारा इस्तीफा देना तथा नए अध्यक्ष का चुनाव करना पूरी तरह से अप्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि उनके संघ ने ही हमेशा खिलाडिय़ों का स्तर उंचा उठाने की बात की है।

किसी भी संघ के बैनर तले नहीं होंगे खेल:विज
हरियाणा में ओलंपिक संघों के बीच छिड़े विवाद के चलते खेलकूद मंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि प्रदेश सरकार राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। सरकार ने हालही में नई खेल नीति की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा किसी भी ओलंपिक संघ के बैनर तले खेलों का आयोजन नहीं किया जाएगा। सरकार द्वारा अपने स्तर पर खेलकूद विभाग के माध्यम से ही खेलों का आयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image