19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरजकुंड मेला: स्पेशल मेला-एक्सप्रैस बसें चलाई जाएंगी

एक फरवरी से सूरजकुंड में शुरू होने वाला 30वां अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला धूमधाम से मनाया जाएगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Jan 06, 2016

world business fair

world business fair

चंडीगढ़। हरियाणा के पर्यटन मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि आगामी एक फरवरी से सूरजकुंड में शुरू होने वाला 30वां अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला धूमधाम से मनाया जाएगा और इसके लिए प्रदेश के दूर-दराज के लोहारू,सतनाली जैसे क्षेत्रों से स्पेशल मेला-एक्सप्रैस बसें चलाई जाएंगी।

धर्मेंद्र होंगे विशेष आकर्षण
पर्यटन विभाग के आला अधिकारियों के साथ अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक के बाद शर्मा ने बताया कि इस बार मेला का थीम स्टेट तेलंगाना होगा तथा पर्यटन विभाग के ब्रांड अंबेस्डर के तौर पर जाने-माने फिल्म अभिनेता एवं पूर्व सांसद धर्मेंद्र भी मेला के विशेष आकर्षण होंगे। उन्होंने बताया कि मेला में मनोंरजन के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्र में शुरू किए गए विशेष अभियान बेटी-बचाओ,बेटी-पढ़ाओ, स्वच्छ भारत,डिजीटल इंडिया आदि का भी खास तौर पर प्रचार करके लोगों को इनके प्रति जागरूक किया जाएगा।

स्वर्ण जयंती वर्ष
उन्होंने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने अपने 15 माह के कार्यकाल में पर्यटन के अलावा गीता,गाय जैसी सांस्कृतिक धरोहरों के सरंक्षण एवं संवर्द्धन के लिए अनेक सकारात्मक कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि चालू वर्ष हरियाणा का स्वर्ण जयंती वर्ष है, इसलिए प्रधानमंत्री को इस मेला का उदघाटन करने के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला में विशेष आयोजन होंगे।

ये भी पढ़ें

image