29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: एक ही दिन में 12 लोगों को सांप ने डसा, रिश्तेदारी में आई युवती समेत 3 की मौत 9 गंभीर, सामने आई ये वजह

UP News: उत्तर प्रदेश के एक शहर में सांप ने एक ही दिन में 12 लोगों को डस लिया। इसमें से तीन की मौत हो गई। जबकि 9 लोगों की हालत गंभीर है। आइये बताते हैं इसके पीछे वजह क्या है?

less than 1 minute read
Google source verification
12 people bitten snakes in single day 3 died 9 serious Farrukhabad in UP

यूपी के इस जिले में एक ही दिन में 12 लोगों को सांप ने डसा

UP News: यूपी के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दर्जन से ज्यादा लोगों को एक ही दिन में सांप ने डसा लिया। सर्पदंश का शिकार हुए लोगों को उपचार के लिए डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक युवती सहित तीन लोगों की मौत हो गई। फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में लोग डरे हुए हैं।

हरदोई निवासी युवती सहित 3 लोगों की गई जान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक ही दिन में सर्पदंश का शिकार हुए 12 लोगों को डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवती सहित तीन लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इनकी पहचान प्रशांत निवासी पुंथर थाना कम्पिल, सदानन्द निवासी हुसैनपुर कोतवाली फतेहगढ़ और आरती निवासी तेहरापुर मड़ैया थाना पाली जनपद हरदोई के रूप में हुई है। आरती रिश्तेदारी में आई थीं। जबकि अन्य घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें: योगी ने लिया ऐसा खतरनाक एक्‍शन, यूपी से साफ हो जाएंगे माफिया

जलभराव बना मुसीबत, बिलों से निकलकर घरों में पहुंच रहे सांप
दरअसल, उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते तालाब और पोखरों समेत गांवों में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों से फर्रुखाबाद में भी रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से चारों तरफ पानी ही पानी भर गया है। पानी भरने से सांप बिलों से निकलकर सूखे स्थानों और घरों में पहुंच रहे हैं। इस कारण एक ही दिन में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में एक दर्जन से ज्यादा लोगों को सांपों ने डसा है।

Story Loader