फर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद में कमल संदेश बाइक रैली में विधायक, सांसद से लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने यातायात नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाईं। रैली से पहले कार्यकर्ताओं में पानी और खाने के पैकेट के लिए मारामारी मची। मारामारी के दौरान सांसद मुकेश राजपूत ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। अर्राह आवाजपुर स्थित सब्जी मंडी बाइक सवार भाजपा कार्यकर्ता एकत्र होने लगे। भाजपा के जिलाअध्यक्ष डा़ भूदेव राजपूत ने माइक से कार्यकर्ताओं से रैली रवाना होने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। रैली रवाना होते ही जिला अध्यक्ष के निर्देशों की धज्जियां उड़ गईं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं समेत किसी ने हैल्मेट नही लगाया। बिना हेलमेट के एक बाईक पर तीन-तीन सवारियां भी बैठीं नजर आईं।