उन्होंने
बताया कि घटना के समय जो लोग हाथों में हथियार लिए घूम रहे थे, उन पर
पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस केवल गरीब लोगों को
परेशान कर रही। कोतवाली के पीछे रहने वाली सुमन देवी ने बताया कि मेरे
दोनों लड़कों के नाम लिखवा दिए गए जबकि लड़के घर पर थे। चाय बेचने बाले अरुण
कुमार का छोटा भाई दिलीप को भी इस घटना में फ़ंसाया गया है। बहुत से ऐसे
लोगों को नाम दर्ज किया गया है जो की शहर में अपने हाेर्डिंग लगबाए हुए
हैं। उन पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस एक पक्षिय कार्यवाही
कर रही है, जिसका हम विरोध करते हैं क्योंकि त्योहारों का मौसम चल रहा
है।