27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा नेता ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठाया सवाल

मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा- जिस प्रकार 13 अगस्त को जो कोतवाली में घटना घटी वह बहुत ही निंदनीय है और जो लोग दोषी हैं, उन पर कार्यवाही करें न की निर्दोष लोगों को पुलिस परेशान करे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Aug 17, 2016

BJP

BJP

फर्रुखाबाद.
भाजपा नेता मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल
उठाते हुए कहा कि जिले की पुलिस सही काम नहीं कर रही है।जिस प्रकार 13
अगस्त को जो कोतवाली में घटना घटी वह बहुत ही निंदनीय है और जो लोग दोषी
हैं। उन पर कार्यवाही करें न की निर्दोष लोगों को पुलिस परेशान करे।


उन्होंने
बताया कि घटना के समय जो लोग हाथों में हथियार लिए घूम रहे थे, उन पर
पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। पुलिस केवल गरीब लोगों को
परेशान कर रही। कोतवाली के पीछे रहने वाली सुमन देवी ने बताया कि मेरे
दोनों लड़कों के नाम लिखवा दिए गए जबकि लड़के घर पर थे। चाय बेचने बाले अरुण
कुमार का छोटा भाई दिलीप को भी इस घटना में फ़ंसाया गया है। बहुत से ऐसे
लोगों को नाम दर्ज किया गया है जो की शहर में अपने हाेर्डिंग लगबाए हुए
हैं। उन पर भी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस एक पक्षिय कार्यवाही
कर रही है, जिसका हम विरोध करते हैं क्योंकि त्योहारों का मौसम चल रहा
है।


शहर में जो भी अराजकतत्व और खुराफाती लोग हैं उन पर किसी राजनीति के
नेता का हाथ है।जिले में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है। तभी तो गुंडे
कोतवाली में जाकर अपनी गुंडा गर्दी कर रहे हैं। पुलिस से पीडितों को कोई
न्याय की उम्मीद नहीं है। इस लिए पीडितों के साथ जिलाधिकारी से मिलकर
न्यायिक जाँच की मांग करेंगे। यदि ऐसा नहीं होता है तो आगे की रणनीति तैयार
करेंगे। इस मौके पर निर्दोष पीड़ित परिवार के लोग और दिलीप, राजीव, बाथम
आदि कई नेता मौजूद रहे है।

ये भी पढ़ें

image