
हत्यारोपी लड़के के परिजन से पूछताछ करते एसपी अशोक कुमार मीणा
कमालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर सरायमेदा गांव का रामकरन (25) रहने वाला था। उसका गांव के ही शिवानी (15) से नजदीकियां हो गईं। दोनों के बीच फोन पर बात शुरू हो गई। घर वालों से छुप-छुपकर मिलने लगे। शनिवार रात शिवानी अपने घर से गायब हो गई। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। रात करीब 2 बजे भाई नीटू ने परिजनों के साथ शिवानी और रामकरन को पकड़ लिया।
नीटू ने अपनी बहन शिवानी और उसके प्रेमी रामकरन की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। इसके बाद दोनों को पकड़कर श्रंगीरामपुर स्थित खंता नाला के पास ले गए। वहां दोनों की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। नीटू भोर में 4 बजे चाकू लेकर कमालगंज थाने पहुंच गया। पुलिस को पूरी बात बताई।
पुलिस घटनास्थल पहुंची। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस गांव में पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है।
नीटू के अन्य परिजन घर से फरार हैं, जिनकी तलाश में दबिश दी जा रही है। इस दौरान दोनों के घर के बाहर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई है। सूचना पर एसपी अशोक कुमार मीणा, सीओ सिटी प्रदीप कुमार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एसपी ने हत्यारोपी के परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
06 Nov 2022 11:01 am

बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
