30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बसपा नेताओं ने पार्टी का किया श्राद्ध, कहा सपा में होंगे शामिल

बसपा पार्टी में कई पदों पर रहे दर्जनों नेताओं ने बसपा छोड़ने की घोषणा के साथ सपा का दामन थामने की बात कही है।

2 min read
Google source verification
Mayawati

Mayawati

फर्रुखाबाद. जिले में 1992 से लगातार बसपा पार्टी में कई पदों पर रहे दर्जनों नेताओं ने बसपा छोड़ने की घोषणा के साथ सपा का दामन थामने की बात कही है। इसमे मुख्य रूप से बसपा से विधानसभा प्रत्याशी बनाये गए महेन्द्र कटियार का नाम शामिल है जिन्होंने अंदर ही अंदर विरोध करना शुरू कर दिया था। महेंद्र कटियार की टीम में जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई लोग शामिल हैं। उनका कहना है कि हम लोगों ने दिन रात मेहनत करके पार्टी का जनाधार बहुत आगे बढ़ाया, लेकिन वर्तमान समय में पार्टी की नीतियां बदल चुकी है। इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यकर्ताओं का आर्थिक शोषण करना है, जो हम लोगों के बस से बाहर हो गया है। इस बसपा पार्टी का मुख्य उद्येश्य केवल पैसा पैदा करना है।

उन्होंने आगे कहा कि मेरे समाज के हजारों लोग मुझे जिताने के लिए अपनी जान लगाए हुए थे। उसी समय मेरा टिकट काट दिया गया था। बसपा पार्टी के लोगों ने ही पार्टी को गड्ढे में डाल दिया है जहां से निकलना मुश्किल हो गया है।बसपा में जो आदमी ईमानदारी से काम करेगा उसको अहमियत नहीं दी जायेगी। यदि बसपा के यह सभी पदाधिकारी सपा में शामिल हो जाते हैं तो बसपा का जिले में खतरा पैदा हो सकता है।

पार्टी छोड़ने की घोषणा करने के बाद उन्होंने सभी को भोजन कराया और कहा कि बसपा के श्राद्ध का भोजन है। आज हमने अपने साथियों के साथ मिलकर बसपा का श्राद्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि 21 तारीख को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने सदस्यता ग्रहण करेंगे। खुद को व सहयोगियों को सुरक्षित रखने के लिए समाजवादी पार्टी में हम सब शामिल हो रहे हैं।

कटियार के साथ जिन अन्य नेताओं ने बसपा छोड़ी है उनके नाम इस प्रकार हैं- पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद प्रजापति, पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रेश राजपूत, भगवान सिंह गंगवार, पूर्व ब्लाक प्रमुख अखिलेश कटियार तोषित प्रीत सिंह, पूर्व मंडल संयोजक डॉक्टर सुभाष पाल, पूर्व जिला प्रभारी तुलाराम प्रजापति. अरविंद बाथम. जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट, भोजपुर विधानसभा के महासचिव लालराम, जिला संयोजक विजय सिंह पाल भाईचारा कमेटी के जिला उपाध्यक्ष देवेश सिंह पाल, रामचरण राजपूत, पूर्व जिला महासचिव राजकुमार प्रजापति, सेक्टर अध्यक्ष रामकिशोर जाटव, विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष राजेंद्र पाल, पूर्व विधानसभा क्षेत्र महासचिव हरिश्चंद्र प्रजापति आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे। श्री कटियार ने मीडिया कर्मियों को लंच देकर उपहार भेंट किए। तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मंजेश कटियार ने आगंतुकों का स्वागत किया।

Story Loader