बीते दो दिन पूर्व ही नगर के विभिन्य सामाजिक संगठन अखिल भारतीय युवा सेवा संस्थान, वीरांगना अवन्तीबाई विचार मंच, भारतीय युवा मोर्चा व बीजेपी ने भी अपना समर्थन दिया। वही एबीवीपी के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन में फर्रुखाबाद विकास मंच ने भी अपना समर्थन देने का एलान किया है। विकास मंच अध्यक्ष मोहन अग्रवाल ने कहा है कि, जिस तरह नगर पालिका के द्वारा बनी हुई सड़क पर नई सड़क बना कर भ्रष्टाचार फैलाया जाता जिससे पालिका अध्यक्ष की जेबें गर्म जरुर होती है। आम जनता ठगी जाती है। पालिका युवाओं के भविष्य और जीवन को लेकर कितनी चिंतित है यह साफ दिख रहा है। एमआईसी मामले में एबीवीपी की मांग बिल्कुल सही है विकास मंच इसका समर्थन करता है। विकास मंच पूरी तरह से इस आन्दोलन को अपना समर्थन करता है। संगठन धरना स्थल पर भी पंहुचेगा।