शहर फतेहगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन पर 6,30 बजे छात्रा को लोगों ने घूमते देखा कुछ मिनट बाद ही स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र में छात्रा ट्रेन से कटी की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर लखनऊ पैंसेजनर और कासगंज पैसेंजर खड़ी थी। किस गाड़ी से युवती कटी यह किसी को नहीं मालूम हुआ। रात को युवती की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन सुबह मृतक छात्रा के परिजन रेलवे स्टेशन पहुंचे। जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक युवती की शिनाख्त सोनम द्विवेदी पुत्री राजीव कुमार द्विवेदी के रूप की गई जो हाल निवासी न्यू आदर्श कॉलोनी लोको रोड फतेहगढ़ और मूल निबासी बीनपुर पटियाली जिला कासगंज।