26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

शहर फतेहगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन पर 6.30 बजे छात्रा को लोगों ने घूमते देखा कुछ मिनट बाद ही स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र में छात्रा ट्रेन से कटी की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली।

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Dec 06, 2016

JRP police

JRP police

फर्रुखाबाद.
शहर फतेहगढ़ स्थित रेलवे स्टेशन पर 6,30 बजे छात्रा को लोगों ने घूमते देखा कुछ मिनट बाद ही स्टेशन के पूर्वी क्षेत्र में छात्रा ट्रेन से कटी की सूचना जीआरपी पुलिस को मिली। आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। उस समय फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर लखनऊ पैंसेजनर और कासगंज पैसेंजर खड़ी थी। किस गाड़ी से युवती कटी यह किसी को नहीं मालूम हुआ। रात को युवती की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन सुबह मृतक छात्रा के परिजन रेलवे स्टेशन पहुंचे। जीआरपी चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक युवती की शिनाख्त सोनम द्विवेदी पुत्री राजीव कुमार द्विवेदी के रूप की गई जो हाल निवासी न्यू आदर्श कॉलोनी लोको रोड फतेहगढ़ और मूल निबासी बीनपुर पटियाली जिला कासगंज।

उन्होंने कहा कि परिजनों ने बताया कि छात्रा बीएससी फाइनल में पढ़ रही थी। उसके छोटे भाई सौरभ के साथ सोमवार को दिन में दो तीन बार झगड़ा हुआ था। उसी के चलते वह घर से नाराज होकर निकल आई थी। छोटी बहन प्रगति, माँ अनीता द्विवेदी है। पिता वर्तमान में बीमार चल रहे हैं और उनका इलाज चल रहा है। फ़ौज से रिटायर्ड होने के बाद ही उनको फालिज मार गई थी। सोनम पढ़ने में बहुत होशियार थी। जब घटना की जानकारी मृतक की सहेलियों को हुई तो सभी रेलवे स्टेशन पहुँच गई और सभी के आखो से आंसू निकल रहे थे। माँ तो रोने के बाद बार बार बेहोश हो जाती थी।

जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। स्टेशन पर हर किसी की जुबान पर यही सवाल था कि आखिर कौन सी इतनी बढ़ी बात हो गई जिससे लड़की ने इतना बड़ा कदम उठाया, लेकिन उनको इसका जबाब देने वाला कोई नहीं दिखाई दे रहा था। पड़ोसियों की माने तो युवती का पूरा परिवार भाई से झगड़ा होने के चलते युवती को खोजते रहे। इसके चलते ही गांव में भी फोन से जानकारी ली गई कि सोनम गांव तो नहीं पहुँच गई, लेकिन वहां से जवाब मिला था कि यहाँ नही पहुंची।

युवती के द्वारा आत्म हत्या कर लेने से पूरा परिवार गमशीन हो गया है। आखिर क्यों की सोनम ने आत्महत्या इसके पीछे क्या कारण है। यह घर वालों को भी पता नहीं है। छोटा भाई रो रो कर यही कह रहा था कि यह बात मालूम होती तो मैं दीदी से झगड़ा नहीं करता। मेरी वजह से बहन की मौत हुई है।

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग