12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीने जा रहे है लस्सी? यह तस्वीर उड़ा देगी आपके हाथ, निकली ऐसी चीज कि अधिकारी रह गए हैरान

गर्मियों में राहत पाने के लिए लस्सी बेहद स्वादिष्ट जरिया माना जाता है, लेकिन एक दुकान में मंगाई गई लस्सी में ऐसी चीजें दिखीं जिसके बारे में जानकर आप इसका सेवन करने से पहले दस दफा सोचेंगे।

2 min read
Google source verification
Lassi

Lassi

फर्रुखाबाद. गर्मियों में राहत पाने के लिए लस्सी बेहद स्वादिष्ट जरिया माना जाता है, लेकिन एक दुकान में मंगाई गई लस्सी में ऐसी चीजें दिखीं जिसके बारे में जानकर आप इसका सेवन करने से पहले दस दफा सोचेंगे। फतेहगढ़ स्थित रोडवेज वर्कशाप में एआरएम से आगरा के एआरएम मिलने आए थे। उनके लिए एक दुकान से लस्सी मंगाई गई। उस लस्सी में कनखजूरा निकल आया। यह देख सभी हैरान रह गए। तुरंत इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग से की गई। रोडवेज अधिकारी की सूचना पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कानपुर रोड स्थित राठौर लस्सी की दुकान पर छापा मारा। टीम ने वहां से लस्सी आदि के नमूने लिए।

यह था मामला-

फतेहगढ़ स्थित रोडवेज वर्कशाप में स्थानीय एआरएम अंकुर विकास के मित्र आगरा के एआरएम प्रवीण कुमार मिलने आए थे। उनकी खातिरदारी के लिए अंकुर विकास ने अपने कर्मचारी जितेंद्र से फतेहगढ़ की नामी दुकान से लस्सी लाने को कहा। जब वह लस्सी लेकर कार्यालय पहुंचा तो जैसे ही अधिकारियों ने लस्सी का कुल्हड़ खोला तो सभी के होश उड़ गए। एआरएम प्रवीण ने खाने के लिए चम्मच से कुल्हड़ से लस्सी निकाली तो लस्सी में मरा हुआ कनखजूरा निकल आया। यह देखकर सभी घबरा गए।

एआरएम अंकुर विकास ने मामले की सूचना खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को दी। इस पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने कानपुर रोड स्थित राठौर लस्सी की दुकान पर छापा मारा। टीम ने वहां से लस्सी आदि के नमूने लिए। साथ ही दुकानदार को साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।