
सेंट्रल जेल में छापेमारी, जिला जेल से मिले चार मोबाइल और पांच चाकू, देखें वीडियो
फर्रुखाबाद. जिला जेल में छापेमारी के दौरान चार मोबाइल फोन, आठ सिम, पांच चाकू, 2 कैंची, 4 लाइटर, बीडी-सिगरेट के साथ ही एक स्व निर्मित चार्जर व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। यह हाल तब है जब जिले की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में खूंखार अपराधी सुनील राठी बंद है। हाल ही में उसे जेल में बंद माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बागपत से फतेहगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है।
जिला कारागार में डीएम मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस बल के साथ जेल में सघन छापेमारी की। जेल से आपत्तिजनक सामान मिलते ही हड़कंप मच गया। इस दौरान हड़कम्प मच गया।पता चला है की जिला जेल में मोबाइल बरामद हुए है। तलाशी के दौरान बंदियों के द्वारा प्रयोग किये जाने वाले चार मोबाइल फोन, आठ सिम, पांच चाकू, 2 कैंची, 4 लाइटर, बीडी-सिगरेट के साथ ही एक स्व निर्मित चार्जर व ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
बड़ी संख्या में संदिग्ध सामान मिलने से अधिकारियों ने जेल प्रशासन की कड़ी फटकार लगाई है। यह हाल तब है जब जेल गेट पर हर आने-जाने वाली की तलाशी ली जाती है। बावजूद इसके भारी मात्रा में संदिग्ध सामान मिलना जेल की सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। एसपी अतुल शर्मा ने जेल में सिम पाये जाने की पुष्टि नहीं की है। उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है।
सेंट्रल जेल में भी छापेमारी
इसके बाद अफसरों ने सेंट्रल जेल में छापेमारी की। जेल में बंद माफिया सुभाष ठाकुर व सुनील राठी की बैरकों की सुरक्षा-व्यवस्था परखी गई। यहां कोई आपत्तिजनकर चीज नहीं मिली, जबकि सुभाष ठाकुर की बैरक में एक शुगर मापने वाला यन्त्र मिला है। जेल सूत्रों की मानी जाये तो जिला जेल में छापा पड़ने की जानकारी होते ही सेंट्रल जेल के सुरक्षा कर्मचारियों ने जेल के अंदर इस्तेमाल होने वाला समान अधिकारियों के पहुंचने से पहले ही हटा दिया गया था।
डीएम बोलीं- जांच के बाद होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया की जिला जेल में मोबाइल के साथ ही अन्य संदिग्ध सामान मिले हैं। जांच की जा रही है। कार्रवाई की जायेगी।
देखें वीडियो...
Published on:
30 Jul 2018 07:46 pm

बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
