
farrukhabad news
फर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद में एक युवती ने शराब के नशे में धुत सिपाही की गलत साइड से मोटरसाइकिल के टक्कर मारने के चलते सरेराह चप्पलों से पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही सहित दोनों घायलों को सीएचसी कायमगंज में भर्ती करवाया है। गभीर हालत में घायल सिपाही को जिला अस्पताल लोहिया रेफर किया है। सिपाही कृष्ण कुमार मेरापुर थाना क्षेत्र की अचरा चौकी पर तैनात है।
यह था मामला-
ग्राम चियुलारा निवासी रूबी पुत्री राम ललित अपने भाई- भतीजे के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने जा रही थी। कायमगंज की तरफ से सिपाही कृष्ण कुमार बाइक से ड्यूटी पर जा रहा था। उसी समय दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। रूबी ने टक्कर लगते ही सिपाही को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया और नशे की हालत में गाड़ी को रॉन्ग साइड में चलाने का आरोप लिया। इस पर सिपाही ने युवती से तर्क वितर्क कर अभद्रता करनी शुरू कर दी। यह देख युवती भड़क गई और उसने सारे बाजार सिपाही कृष्ण कुमार की चप्पलों से पिटाई करना शुरू कर दिया।
मौजूद दरोगा ने काफी बीच बचाव करते करने की कोशिश की लेकिन युवती नहीं रुकी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही व दूसरी बाइक सवार घायल युवक को सीएससी कायमगंज पहुंचायाष सिपाही की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया।
Published on:
11 Oct 2020 08:44 pm
बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
