
पूर्व राष्ट्रपति के गांव में ठंड से महिला की मौत, पति ने पोस्टमार्टम से किया इनकार, गांव में अफसरों का डेरा
फर्रुखाबाद. कायमगंज थाना क्षेत्र के पिथौरा गांव में ठंड से बीपीएल धारक एक महिला की मौत हो गई। सूचना पाकर अफसर मौके पर पहुंचे और परिवार के जख्मों पर मरहम लगाने की कोशिश की। महिला के पति छोटेलाल ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया, खबर लिखे जाने तक उसे समझाने का प्रयास किया जा रहा है। तहसीलदार समेत कायमगंज के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डेरा डाले हुए हैं आपकों बता दें कि जिस गांव में महिला की मौत हुई है, वह गांव पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन का गांव है और कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की जन्म भूमि है।
महिला के मौत की खबर सुनकर कायमगंज तहसीलदार मौके पर पहुंचे। महिला के पति छोटेलाल को 5 कम्बल और 20 किलो चावल देकर परिवार के जख्मों पर महरम लगाने की कोशिश की। महिला के भांजे का कहना है कि ग्राम प्रधान ने यह कहकर उसकी मृतक मामी शकुंतला देवी उम्र 24 साल को आवास नहीं दिया कि वह जिस भूमि पर रह रही है वह ग्राम समाज की है। गांव वाले भी इस गरीब महिला की सर्दी से हुई मौत मौत का जिम्मेदार ग्राम प्रधान को ठहरा रहे हैं।
बीपीएल कार्ड धारक शकुंतला देवी और उसका परिवार टूटी-फूटी झोपड़ी में रहती थी। सोमवार को शीतलहर में उसकी जान चली गई। आवास के लिये यह महिला ग्राम प्रधान से लेकर तहसील में अफसरों तक के सामने फरियाद कर चुकी थी, लेकिन उसे सिर पर छत नहीं नसीब हुई।
देखें वीडियो...
Updated on:
17 Dec 2018 07:59 pm
Published on:
17 Dec 2018 07:37 pm

बड़ी खबरें
View Allफर्रुखाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
