3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Festival Fashion 2023 : इन कारणों से लगती हैं ऐश्वर्या राय बच्चन स्वर्ग से उतरी कोकिल कंठी अप्सरा

Aishwarya Rai's secret to looking graceful in ethnic wear : ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की सुंदरता लाजवाब हैं। वो सिर्फ देखने में ही नहीं बल्कि अपने ऐटिटूड, कॉन्फिडेंस और स्ट्रेंथ से भी बहुत पावरफुल और ब्यूटीफुल हैं। यही कारण है की वो जो भी कपड़े पहने उनमें हमेशा सुन्दर दिखाई देती है। आज नवरात्रि के दुर्गा अष्टमी के मौके पर जानते हैं क्या है जो ऐश्वर्या राय बच्चन इंडियन वियर में एंटी मोहक लगती हैं।

2 min read
Google source verification
aishwarya232323.jpg

Natural Beauty : ऐश्वर्या राय अपनी नेचुरल ब्यूटी और चार्म (charm) के लिए जानी जाती है। वे ट्रेडिशनल इंडियन वियर में बेहद खूबसूरत लगती हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे वेस्टर्न ड्रेसेस में लगती हैं।

aishwarya123.jpg

Color Combinations : ऐश्वर्या राय हमेशा अपने ड्रेस के कलर कॉम्बिनेशन मौके के हिसाब से चूज करती हैं। खासकर जब वह इंडियन वियर पहनती हैं तो छोटी छोटी बातों का ध्यान रखती है। अगर वह त्योहार पर कोई पस्टेल या वाइट कलर पहनती हैं तो उस पर ढेर सारा गोल्ड वर्क नजर आता है।

aishwarya2222.jpg

Attention to Detail : जब बात एथनिक इंडियन वेयर की आती है तो ऐश्वर्या राय छोटी से छोटी डिटेल पर ध्यान देती हैं। वह अक्सर अपने शानदार लुक को पूरा करने के लिए स्टेटमेंट ज्वेलरी, बिंदी और एलिगेंट फुटवियर के साथ अपने आउटफिट्स को एक्सेसरीज़ करती हैं।

aishwariyarai1111.jpg

Confidence and Grace : ऐश्वर्या राय के रूप-रंग में आत्मविश्वास की झलक दिखाई देती हैं। वह खुद को एलिगेंस (elegance) और ग्रेस (grace) के साथ कैरी करती है, जो उनकी ब्यूटी को और बढ़ा देता है।

aishwarya456456.jpg

Cultural Heritage : एक प्राउड इंडियन की तरह ऐश्वर्या राय अपने रिच कल्चर को सेलिब्रेट करती हैं। अक्सर इंडियन फेस्टिवल्स के दौरान उन्हें एथिनिक वियर में पूजा करते देखा गया है। इनमें से कुछ फोटोज ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किये हैं। (Photos : Instagram)