
Alia was seen in repeat lehenga in Diwali party, know about her charming style
Alia Bhatt: बी-टाउन में दीवाली का उल्लास मनाने का माहौल शुरू हो चुका है। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर दीवाली की भव्य पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सितारों ने अपने शानदार लुक से चार चांद लगाए। रंग-बिरंगी रोशनी और खूबसूरत सजावट के बीच, बॉलीवुड के कई नामी चेहरे इस खास मौके पर एक साथ आए। इसके बिच सबसे खास चेहरा अलिअ भट्ट का रहा।
आलिया भट्ट ने एक बार फिर अपने फैशन सेंस से सभी को चौंका दिया है।आलिया भट्ट ने मनिष मल्होत्रा के दीवाली पार्टी के लिए अपने मेहंदी के आउटफिट को दोबारा पहना। उन्होंने इस खास मौके पर अपनी खूबसूरत लुक के साथ सभी का ध्यान खींचा। उनका ये ऑउटफिट पारंपरिक और स्टाइलिश दोनों है।
मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किया हुआ एक खूबसूरत लहंगा पहना। उनका यह लहंगा हल्के पीले और गुलाबी रंगों में है , जिसमें बारीक कढ़ाई और चमकदार बारीक डिज़ाइन किया हुआ है । आलिया ने इसे बैकलैस ब्लाउज के साथ स्टाइल किया, जो उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहा।
उन्होंने अपने लुक को Minimal ज्वेलरी के साथ पूरा किया, जिसमें चांद की तरह स्टेटमेंट झुमके और हांथों में बैंगल्स पहन रखा है । उनकी मेकअप स्टाइल भी बेहद क्लासी नजर आ रहा है, आलिया की इस दिलकश अदा ने पार्टी में सभी का ध्यान खींचा।
आलिया भट्ट का लहंगा, जिसे उन्होंने दीवाली पार्टी में पहना, को बनाने में लगभग 3000 घंटे लगे थे। यह लहंगा मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है और इसमें बारीक कढ़ाई और बेजोड़ डिटेलिंग की गई है । इस लहंगे की खूबसूरती और कारीगरी ने इसे एक खास आकर्षण दिया, जो आलिया के लुक को और भी अद्भुत बना दिया है।
Updated on:
23 Oct 2024 12:02 pm
Published on:
23 Oct 2024 12:00 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
