28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फैशन

Bombay Times Fashion Week: दीया मिर्जा ने साड़ी में बिखेरा अपना जादू, रैंप पर छाया ग्लैमर

Bombay Times Fashion Week: दीया मिर्जा ने अपने भव्य साड़ी लुक के साथ रैंप पर जलवा बिखेरा। उनके फैशन के प्रति जुनून और भारतीय संस्कृति की झलक ने इस इवेंट को और भी खास बना दिया।

Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Oct 21, 2024

Bombay Times Fashion Week: बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2024 में दीया मिर्जा ने जबरदस्त जलवा बिखेरा। इस इवेंट में उन्होंने प्रसिद्ध डिजाइनर ब्रांड साड़ी लुक में रैंप वॉक की। दीया, जो हमेशा से ही अपने स्टाइल और ग्लैमरस लुक्स के लिए जानी जाती हैं, ने इस बार भी सबका ध्यान आकर्षित किया है ।

कारीगरों की मेहनत को सराहा

दीया ने जिस परिधान को पहना, वह न केवल फैशनेबल है, बल्कि उसमें भारतीय संस्कृति की झलक भी है । उनके पहनावे में जैसे पारंपरिक कपड़ों का उपयोग किया गया है , वो पूरी तरह से हांथों से बना है जो कि वर्तमान समय में Sustainable फैशन की ओर बढ़ते कदमों को दर्शाता है। उन्होंने ये भी कहां साड़ी से बढ़ कर कुछ भी नहीं है और जब सारे हांथों से बना हो उसमे कारीगरों की इमोशन भी जुड़ जाती हैहै और उसकी खासियत बढ़ जाती है ।

साड़ी से सुन्दर कुछ नहीं है

दीया मिर्जा ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में डिजाइनर्स सॉल्ट अटायर के लिए रैंप पर वॉक किया, अपनी आत्मविश्वास से भरी मुस्कान और खूबसूरत अदाओं से सभी का दिल जीत लिया है । उनकी उपस्थिति ने सॉल्ट अटायर के कलेक्शन को और भी खास बना दिया।

उन्होंने जिस प्रकार से रैंप पर अपने लुक को कैरी किया, वह दर्शाता है कि वे केवल एक अदाकारा ही नहीं, बल्कि फैशन की भी समझ रखती हैं। लुक की बात करें तो दिया ने सिंपल इंडियन नारी लुक लिए है जिसमे उन्होंने सिंपल बन और आकर्षक नेकलेस सेट पहना है और सिंदूर ने उनके लुक पर चार चांद ही लगा दिया पोग ।

दिया ने शेयर की अपनी बातें

फैशन वीक में दीया का रैंप वॉक एक प्रेरणा बन गई है। उन्होंने इस इवेंट के दौरान अपने विचार साझा किए, जिसमें उन्होंने फैशन इंडस्ट्री के प्रति अपने दृष्टिकोण को बताया। उनका कहना था, “फैशन केवल कपड़े पहनने का तरीका नहीं है; यह हमारी पहचान और संस्कृति को व्यक्त करने का एक साधन है।”