27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Summer Vacation : 5 पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से लीजिये फैशन टिप्स

Travel outfit ideas inspired by social media influencers : समर वेकेशन के लिए ट्रेवल करने से पहले अपने डेस्टिनेशन के अनुसार कपडे पैक करें। गर्म जगह जा रहे हैं तो कॉटन केरी करें, जगह थड़ी है तो लेयर्स पैक करें। कुछ फैशन टिप्स एक्टर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से भी ले सकते हैं। हम यहां आपके साथ शेयर कर रहे हैं ऐसी ही कुछ तस्वीरें।

2 min read
Google source verification
fashionnagmamirajkar.jpg

Nagma Mirajkar : इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर की यह ग्रीन मैक्सी ड्रेस बेहद कम्फर्टेबले और कूल लग रही है। नगमा ने कुछ समय पहले यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। मैक्सी ड्रेस कई अलग-अलग फैब्रिक्स, कलर्स , पैटर्न और नेकलाइन्स में मिलती हैं। गर्मी के मौसम में वेकेशन के दौरान इस तरह की कॉटन मैक्सी ड्रेस ट्रेंडी लगने के साथ ही कम्फर्टेबले भी होती है। एंकल लेंथ या उस से थोड़ी ऊंची मैक्सी ड्रेस, जो ऊपर की ओर फिट हो और जिसकी स्लीव शार्ट हो पस्टेल कलर्स में अच्छी लगती है।  

fashionbhavikasharma.jpg

Bhavika Sharma : अगर आपका वेकेशन प्लान किसी बीच साइड या हिल्स पर झील के किनारे के इर्द गिर्द है तो एक्टर और इन्फ्लुएंसर भाविका शर्मा का यह बीच वियर आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। भाविका ने पिछले दिनों यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की है।  

fashionaashnahegde.jpg

Aashna Hegde : डिजिटल क्रिएटर आशना हेगड़े ने हाईकिंग के लिए वाइट क्रॉप टॉप विथ मैचिंग पैन्ट्स पहने हैं। यह फ्लेयर्ड हाई राइज पैन्ट्स विद स्लिट किसी भी वेकेशन और वहां पर फिजिकल एक्टिविटी के लिए परफेक्ट हैं। आशना ने अपनी यह फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

fashionsadyakhateeb9876.jpg

Sadia Khateeb : आखिर में आर्टिस्ट और इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर सादिया खतीब ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की। इनमें सादिया कश्मीर के शिकार में और अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में इंडियन वियर पहने दिखीं। एम्ब्रॉयडरी वाला कश्मीरी कुरता और अमृतसर में ऑरेंज कलर का सूट दोनों ही किसी रिलीजियस डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट वियर है।