25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fusion of Cultures : Dior 2023 फॉल कलेक्शन मुंबई में हुआ लॉन्च

Dior's 2023 : गुरुवार को पॉपुलर ब्रांड Christian Dior 2023 फॉल कलेक्शन मुंबई में आयोजित किया गया था। यह जगह Dior विमेंस वियर की क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राज़िया चिउरी के लिए भी सार्थक है। यह सीरीज #Dior के आर्ट डायरेक्टर मार्क बोहन की भारत यात्रा पर आधारित है। इस कलेक्शन में एथनिक मैटेरियल्स जैसे सिल्क, एम्ब्रायडरी, ग्लिटर और क्रिस्टल से बने जियोमेट्रिक पैटर्न्स शामिल हैं।

2 min read
Google source verification
diorrekha.jpg

When Grace meets Charm : गुरुवार को Christian Dior 2023 फॉल कलेक्शन मुंबई में आयोजित किया गया था। Christian Dior की क्रिएटिव डायरेक्टर मारिया ग्राज़िया चिउरी (Maria Grazia Chiuri) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस रेखा के साथ (फैशन शो से पहले पार्टी ) अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'पिछली रात दी फेमस रेखा जी से पहली बार मिलकर मैं बहुत प्रभावित हुई। इंडिया की सबसे आइकोनिक वुमन और इनक्रेडिबल एक्ट्रेस से मिलकर मैं बहुत आभारी हूं कि वे कल रात हमारे साथ जुड़ीं।'

diorradhika.jpg

To be Sisters-in-law : अम्बानी परिवार से राधिका मर्चेंट और ईशा अम्बानी भी इस फैशन शो में नजर आये।

diormirakapoor.jpg

Black is Always Beautiful : स्टाइलिश और ग्रेसफुल दिखने में माहिर हैं मीरा राजपूत। इस इवेंट के लिए मीरा ने लॉन्ग स्लिट वाला ब्लैक ऑउटफिट चूज किया जिसे उन्होंने वाइट पर्ल्स, विंग्ड आईलाइनर , बोल्ड लिपस्टिक और सैंडल्स से पेयर किया।

diorshweta.jpg

White Elegant : श्वेता बच्चन ने भी इस फैशन शो में शिरकत की। उन्होंने लॉन्ग ऑफ वाइट एम्ब्रॉयडरी वाला स्कर्ट और शर्ट पहना।

diorsonam.jpg

The Fashion Diva Sonam Kapoor Ahuja : फैशन आइकॉन सोनम कपूर आहूजा के बिना तो यह शो अधूरा लगता। सोनम ने यह फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। कैप्शन में उन्होंने ऑउटफिट क्रेडिट देते हुए @dior @mariagraziachiuri को टैग किया

diormasiewilliams.jpg

Lady in Red : फेमस सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की स्टार मैसी विलियम्स (Maisie Williams) ने रेड ड्रेस में शिरकत की।

diorathiyadiana.jpg

Athiya Shetty and Diana Penty : जब वाइट मेट पर्पल। इस साल के दो पॉपुलर कलर्स जो 2023 में ट्रेंड करेंगे उन्ही कलर्स में नजर आयीं अथिया शेट्टी और डायना पेंटी।