29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन्विटेशन कार्ड से उग रहे यादों के पौधे, आप भी जाने क्या है खास

वेडिंग कार्ड्स में अब सीड पेपर का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। इको फ्रेंडली होने के साथ ये होम डेकोर को भी बनाता है खास

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

May 01, 2018

Plantation

beautiful plants

आप इन्विटेशन कार्ड्स का क्या करते हैं? जाहिर है कुछ दिन तारीखें याद रखने के लिए आसपास रखते हैं, फिर दीवाली या घर की साफ सफाई में अचानक से ये कार्ड्स नजर आ जाते होंगे। लेकिन इन कार्ड्स को यदि आप अपने सामने बड़ा होते देख सकें तो कैसा हो? चौंकिएगा नहीं, ऐसा संभव है। दरअसल, इन दिनों इन्विटेशन कार्ड्स में सीड पेपर का चलन बढ़ रहा है। ये कार्ड्स सीड पेपर से बनाए जा रहे हैं, जिन्हें मिट्टी में डालने पर एक प्लांट ग्रो हो सकता है। यूथ इन कार्ड्स को काफी पसंद कर रहा है और अपनी वेडिंग, बर्थडेज और स्पेशल ऑकेजन को मीनिंगफुल बनाने की कोशिश कर रहा है। जयपुर में भी इस तरह के कार्ड्स की डिमांड काफी बढ़ रही है।

कॉस्ट इफेक्टिव और मीनिंगफुल गिफ्ट
एंटरप्रेन्योर और २१ फूल्स स्टार्टअप के फाउंडर दिव्यांशु असोपा का कहना है कि वेडिंग को लेकर एक्साइटमेंट नए एक्सपेरिमेंट करने की फ्रीडम देता है। ऐसे में युवा वेडिंग को मीनिंगफुल बनाना चाहते हैं। इस तरह के वेडिंग कार्ड्स को लेकर काफी अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है। जिन्हें वे अपने फ्रैंड्स और फैमिली मेंबर्स के बीच पहुंचाना चाहते हैं। हालांकि इसकी डिजाइनिंग में फोटोप्रिंट काफी चुनौतीपूर्ण काम है, लेकिन अब इसमें भी एक्सपेरिमेंट होने लगे हैं।

इन्विटेशन कार्ड्स के अलावा वेडिंग स्टेशनरी, पोस्टर्स, डाइनिंग हॉल में नेम कार्ड्स के तौर पर इनका इस्तेमाल किया जा रहा है। खास बात यह है कि ये काफी कॉस्ट इफेक्टिव भी हैं। दिव्यांशु का कहना है कि इसकी एक वजह यह भी है कि अब कम वेस्टेज को लेकर काफी अवेयरनैस बढ़ रही है। लोगों को यादें जोडऩे का काम कर सकें, इसके लिए इससे बेहतरीन आइडिया नहीं हो सकता। लोग इससे उगने वाले प्लांट्स के फोटोज को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे हैं।

यह होता है प्रॉसेस
वेडिंग कार्ड में सीड्स कार्ड्स के अंदर भरी रहती है। सीड एक पौधे से दूसरे बनने की प्रक्रिया में प्राप्त होती है। वहीं पेपर को कॉटन से बनाया जाता है। कॉटन फैक्ट्रीज से निकले वेस्ट से ली जाती है। इसके बाद पानी और गोंद से पेपर तैयार किया जाता है। जब कार्ड को मिट्टी में डाला जाता है तो ऊपर से हल्की मिट्टी या कोकोपिट डाल दिया जाता है। इसके बाद प्लांट ग्रो करने लगता है और हमें कई पौधे मिल जाते हैं।

प्लांट्स से जुड़ जाती हैं यादें...
एंटरप्रेन्योर मोहम्मद शरीफ का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सीड पेपर को लेकर काफी डिमांड बढ़ रही है। बीस प्रतिशत से भी ज्यादा लोग वेडिंग कार्ड के लिए अब इस तरह के पेपर की डिमांड कर रहे हैं। इन पेपर्स पर लोग एन्वायर्नमेंट को बचाने और प्लांट्स को ग्रो करने जैसे मैसेजेज भी लिखवा रहे हैं। एंटरप्रेन्योर अमित भंडारी का कहना है कि इस तरह के एक्सपेरिमेंट लोगों को खासे पसंद आ रहे हैं। इस तरह से उगने वाले प्लांट्स से यादों का एक अनोखा रिश्ता बन जाता है, जिसे लोग सहेज कर रखना चाहते हैं।

इन प्लांट्स के लिए इस्तेमाल होते है इंवीटेशन कार्ड्स
(1) बैजल प्लांट
(2) मैरिगोल्ड के साथ डिफरेंट फ्लार्स
(3) टोमैटो पॉपी सीड्स

Story Loader