
Karisma Kapoor Fashion Tips
Karisma Kapoor Fashion Tips: शादी किसी भी मौसम हो, स्टालिश दिखना तो बनता हैं। सर्दियों में शादियां खास तो होती हैं, लेकिन ठंड से बचने के लिए शॉल या स्वेटर पहनना कई बार जरूरी लगता है। हालांकि, बॉलीवुड की फैशन आइकन करिश्मा कपूर ने कई ऐसे स्टाइलिश लुक्स दिए हैं, जिनसे शॉल या स्वेटर के बिना भी ठंड में स्टाइल बनाए रखा जा सकता है। अगर आप भी कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो यहां उनके 5 ऐसे लुक्स हैं, जिनसे आप सर्दियों की शादियों के लिए फैशन इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
अगर आपको लहंगा पहनना पसंद है, तो करिश्मा (Karisma Kapoor Fashion Tips) का यह रेड फ्लोरल लहंगा आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। रेड कलर का फ्लोरल लहंगा और उस पर केप न सिर्फ ग्लैमरस दिखता है, बल्कि आपको ठंड से भी बचाता है। केप का स्टाइलिश कट और फ्लोरल प्रिंट पूरे लुक को रिच और फेस्टिव फील देता है। यह लुक आपको शॉल या स्वेटर की जगह एक नए स्टाइलिश लुक के साथ कंफर्ट भी देगा।
अगर आप साड़ी पहनना पसंद करती हैं, लेकिन ठंड से भी बचना चाहती हैं, तो करिश्मा का यह लुक ट्राई करें। रेड साड़ी के साथ रेड ब्लेजर पहनने का उनका ये अंदाज आपको मॉडर्न और ट्रेडिशनल का परफेक्ट मिक्स देगा। ब्लेजर से आपका लुक और भी रॉयल और कंफिडेंट नजर आता है। यह आपको बिना शॉल या स्वेटर के भी वॉर्मथ देगा, और आप कूल और क्लासी दिखेंगी।
सर्दियों की शादियों में अगर आप कुछ डार्क और रॉयल पहनना चाहती हैं, तो करिश्मा (Karisma Kapoor Fashion Tips) का यह ब्लैक लहंगा स्कर्ट और जरी वर्क वाली जैकेट एकदम सही है। जरी वर्क की जैकेट पूरे आउटफिट को शाही फील देती है और ठंड से भी पूरी तरह बचाती है। ब्लैक कलर सर्दियों में सबसे अच्छा लगता है,और जरी की चमक आपको भीड़ में अलग दिखाएगी। इस लुक से आपको एक क्लासिक और एलीगेंट लुक मिलेगा।
अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं, लेकिन बिना किसी झंझट के तो करिश्मा का यह साड़ी लुक स्कर्ट और टॉप ट्राई करें। यह लुक साड़ी जैसा दिखता है, लेकिन इसे कैरी करना बहुत आसान है। स्कर्ट और टॉप का यह कॉम्बिनेशन आपको साड़ी की तरह एलिगेंट फील देगा, लेकिन सर्दियों में ज्यादा आरामदायक रहेगा। इस लुक से आप ट्रेडिशनल और मॉडर्न का मिक्स फील कर पाएंगी और बिना शॉल के भी स्टाइलिश लगेंगी।
सर्दियों में केप ब्लाउज के साथ साड़ी पहनना एक यूनिक और स्टाइलिश आइडिया है। केप ब्लाउज आपको कवर रखता है और ठंड से भी बचाता है। करिश्मा ने साड़ी को केप ब्लाउज के साथ पेयर किया है, जिससे उनका लुक एकदम क्लासी और आकर्षक लगता है। केप का फैब्रिक और उसका स्टाइल आपको बिना शॉल के भी एक स्टाइलिश और कंफर्टेबल लुक देगा।
Published on:
13 Nov 2024 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
