31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मियों में बच्चों को पहनाएं फैशनेबल लेकिन आरामदायक कपड़े

ट्रॉपिकल प्रिंट वाले शर्ट को आसानी से शॉर्ट्स के साथ पहना जा सकता है। इसे दिन में या शाम के समय बाहर जाते समय बच्चे पहन सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 04, 2018

relationship tips in hindi,lifestyle tips in hindi,fashion tips in hindi,Kids Fashion,

kids fashion tips in hindi

गर्मियों में बच्चों को ऐसे कपड़े पहनाना जरूरी है, जिनमें वे सहज महसूस कर सकें और खुलकर खेल-कूद सकें। आइए जानते हैं फैशन डिजाइनर्स बच्चों के लिए क्या सलाह देते हैं।

(1) बच्चों को हल्के वस्त्र जैसे सूती, मलमल, लिनेन के ड्रेस पहनाने चाहिए, जिससे गर्मी में उन्हें उलझन महसूस नहीं हो।
(2) गर्मी से मुकाबले के लिए बच्चों को खुशनुमा रंगों जैसे पीले और लाल को सफेद रंग के कपड़े के साथ संयोजन करके पहनाएं, जिससे उन्हें ज्यादा गर्मी नहीं लगे।

ये भी पढ़ेः बिल गेट्स और मार्क जुकरबर्ग की ये क्वालिटीज आप में भी है तो पक्का मिलेगी कामयाबी

ये भी पढ़ेः वर्कआउट के बाद लें घर में बने इंडियन एनर्जी ड्रिंक्स, ताकत के साथ इम्युनिटी भी बढ़ेगी

(3) बच्चों के लिए एक अलग से ट्रैवल वार्डरोब बनाएं, जिसमें प्रिंट और कार्टून कैरेक्टर वाले ड्रेस हों।
(4) लड़कियां हॉल्टर नेक टॉप्स के साथ शॉर्ट ड्रेस में अच्छी दिखती हैं और यह गर्मियों के मौसम में आरामदायक भी रहता है।
(5) कैजुअल आउंटिंग के लिए गर्मियों में फ्लोरल प्रिंट वाले कॉटन जंपसूट उपयुक्त रहते हैं।
(6) लडक़े दिन में हल्के टी-शर्ट के साथ जॉगर्स पहन सकते हैं। वयस्कों के फैशन से प्रेरित होकर लडक़े शाम के समय आउटिंग के लिए अनोखे प्रिंट वाले शर्ट पहनना भी पसंद कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेः GATE Exam जानिए क्या है Eligibility Criteria, Exam Date, Syllabus, पढ़े सारी जानकारी

ये भी पढ़ेः एग्रीकल्चर और बायोलॉजिकल फील्ड में प्लांट पैथोलॉजी है अच्छा ऑप्शन, फॉरेन जाने के भी हैं चांस

(7) ट्रॉपिकल प्रिंट वाले शर्ट को आसानी से शॉर्ट्स के साथ पहना जा सकता है। इसे दिन में या शाम के समय बाहर जाते समय बच्चे पहन सकते हैं।
(8) गर्मियों में नियॉन रंगों के चलन में रहने की संभावना है। कुछ नयापन लाने के लिए वार्डरोब में पीले रंग के ड्रेस को शामिल करें। इन रंगों के ड्रेस गर्मियों में बाहर घूमने-फिरने, छुट्टियां मनाने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

Story Loader