
Malaika Arora
Malaika Arora: फैशन की कोई उम्र नहीं होती और अगर सही ड्रेस और स्टाइलिंग हो तो आप किसी भी उम्र में स्टाइल और ग्लैमर दिख सकती हैं। मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और फैशन सेंस के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। मलाइका अरोड़ा का हर लुक ये साबित करता है कि उम्र चाहे जितनी भी हो स्टाइल और ग्रेस से आप हर किसी को इंप्रेस कर सकती हैं। अगर आप भी अपनी पार्टी लुक को और भी स्टाइलिश और ग्लैमरस बनाना चाहती हैं तो मलाइका के इन बेहतरीन ड्रेस आइडियाज को जरूर ट्राई करें। आइए जानते हैं उनके ऐसे शानदार ड्रेस आइडियाज जो आपको हर पार्टी में कॉन्फिडेंट, ग्लैमरस और ग्रेसफुल दिखा सकती हैं।
ब्लैक ड्रेस हर महिला की वार्डरोब में जरूर होनी चाहिए क्योंकि यह कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। मलाइका (Malaika Arora) की हाई-स्लिट ब्लैक ड्रेस एलिगेंट और बोल्ड दोनों लगती है। पार्टी में अगर आप सबकी नजरों में बने रहना चाहती हैं तो यह ड्रेस आपके लिए परफेक्ट है। इसका हाई-स्लिट डिजाइन आपके लुक को गॉर्जियस और सेक्सी बनाता है। आप इसे हील्स और स्टेटमेंट ज्वेलरी के साथ कैरी कर सकती है।
अगर आप पार्टी में एक फ्रेश और यंग लुक चाहती हैं तो मल्टी-टीयर ड्रेस परफेक्ट चॉइस है। मलाइका (Malaika Arora) की यह ड्रेस न केवल ट्रेंडी है, बल्कि इसकी लेयर्ड डिजाइन और फ्लोई फैब्रिक आपके लुक में एक कंफर्टेबल और फेमिनिन वाइब जोड़ते हैं। इस ड्रेस को आप कॉकटेल नाइट्स या डे पार्टी में भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसे डैंगलर्स और स्मोकी मेकअप के साथ पेयर करें और अपने लुक को एक्स्ट्रा ग्लैमरस बना सकती है।
पार्टी में जब बात ग्लैम की हो तो मलाइका (Malaika Arora) का रेड सीक्विन गाउन किसी भी मौके के लिए परफेक्ट है। रेड कलर आपको कॉन्फिडेंस और अट्रैक्शन दोनों देगा। इसे आप स्लीक हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप के साथ कैरी कर सकती है।
जंपसूट्स ड्रेस इन दिनों काफी पॉपुलर है और पार्टी लुक के लिए मलाइका (Malaika Arora) का ब्लैक एंड गोल्डन जंपसूट एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह लुक आपको क्लासी और ट्रेंडी दोनों बनाता है। इसकी गोल्डन डीटेलिंग और फाइनिशिंग इसे खास बनाती हैं। इस जंपसूट को पॉइंटेड हील्स और मैचिंग क्लच के साथ स्टाइल कर सकती है। आपका यह लुक हर किसी को आपकी तारीफ करने पर मजबूर कर देगा।
अगर आप पार्टी में स्टार की तरह चमकना चाहती हैं तो सिल्वर शिमरी गाउन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है। मलाइका (Malaika Arora) का यह लुक मेटैलिक टच के साथ बेहद एलिगेंट लगता है। आप इस ड्रेस को मिनिमल एक्सेसरीज और ग्लॉसी मेकअप के साथ कैरी कर सकती है, ताकि आपका लुक नेचुरल और ग्रेसफुल नजर आए।
Updated on:
24 Nov 2024 07:01 pm
Published on:
24 Nov 2024 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allफैशन
लाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
