28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mrunal Thakur at Cannes 2023: मृणाल ठाकुर ने ब्लैक नेट बॉडीसूट पर जैकेट पहन दिखाया आकर्षक ग्लैमर

Mrunal Thakur at Cannes 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों कान फेस्टिवल में शिरकत कर रही है। इस साल मृणाल ने इस फेस्टिवल में डेब्यू किया है। इसी दौरान उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया और अपने फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किया। फोटोज में ब्लैक बॉडीसूट, शीयर पैंट्स और सेक्विन जैकेट पहने मृणाल ने आकर्षक ग्लैमर दिखाई। अपने एक पोस्ट में मृणाल ने लिखा “मैं इतनी दूर केवल यहां आने तक नहीं आयी ”।

2 min read
Google source verification
cannesmrunal5.jpg

Mrunal Thakur at Cannes 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों कान फेस्टिवल में शिरकत कर रही है। इस साल मृणाल ने इस फेस्टिवल में डेब्यू किया है।

cannesmrunal6.jpg

Captivating Photoshoot: इसी दौरान उन्होंने अपना फोटोशूट करवाया और अपने फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किया।

cannesmrunal4.jpg

Mrunal and Glamour: मृणाल ने फोटोज में ब्लैक नेट स्विमसूट पर जैकेट पहन दिखाया आकर्षक ग्लैमर। अपने एक पोस्ट में मृणाल ने लिखा “मैं इतनी दूर केवल यहां आने तक नहीं आयी ”।

cannesmrunal1.jpg

Smokey Eyes: मृणाल की कजरारी आंखें जिन पर ब्लैक आईलाइनर साथ ही स्मोकी आई शैडो और लैशेस पर मस्कारा उनकी आंखों को खूबसूरत लुक दे रही है।

cannesmrunal2.jpg

Black Bodysuit: यहां मृणाल ने ब्लैक बॉडीसूट, शीयर पैंट्स और सेक्विन जैकेट में डेब्यू किया।

cannesmrunal3.jpg

Flaunting Top Brands: स्टूडियो वेरेण्डा (Studio verandah) से नेट स्विमसूट पर ध्रुव कपूर (Dhruv Kapoor ) का डिजाइन किये जैकेट में मृणाल स्टाइलिश लग रही है। यहां उन्होंने वंडलस वर्ल्ड (Vandals World) से इयररिंग्स और वर्ल्ड एंड क्रिस्चियन लॉबोटिन शूज पहने हैं। (World and Christian Louboutin shoes)

cannesmrunal7.jpg

Living her Dream: मृणाल ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसके केप्शन में लिखा : मुझे स्कूल में हमेशा डे ड्रीमिंग के लिए पनिश किया जाता था… ..आज में अपना ड्रीम जी रही हूं। कान 2023 में ग्रे गूज के साथ मेरी #ViveLeVoyage जर्नी एक ऐसा स्टेज है जहां फिल्म और फैशन मिलते हैं।