जानकारी के अनुसार राजेन्द्र पुत्र मेवाराम निवासी सिधारी पुरा ने 15 दिन पहले नई मोटर साइकिल उठाई थी। जिसकी खुशी में वह अपनी मां सरूपी(55) को साथ लेकर करह आश्रम पर दर्शन कराने ले जा रहा था। तभी हाईवे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बेटा बेटा राजेन्द्र बाईक से उछल कर 5 फिट दूर गिरा और मां सरूपी बाइक के साथ ट्रक के नीचे फंसकर 20 फीट तक घिसटती चली गई। जिसके कारण सरूपी का शरीर पूरी तरह ट्रक के पहिओं से कुचल गया। घटना के कारण हाइवे पर आधा घण्टा जाम का स्तिथी बनी रही।