22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक सड़क हादसा, मां की मौत बेटा घायल

हाईवे पुलिस कंट्रोल रूम के पास ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और मां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Gaurav Sen

Nov 01, 2015

मुरैना। हाईवे पुलिस कंट्रोल रूम के पास ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया और मां की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र पुत्र मेवाराम निवासी सिधारी पुरा ने 15 दिन पहले नई मोटर साइकिल उठाई थी। जिसकी खुशी में वह अपनी मां सरूपी(55) को साथ लेकर करह आश्रम पर दर्शन कराने ले जा रहा था। तभी हाईवे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की बेटा बेटा राजेन्द्र बाईक से उछल कर 5 फिट दूर गिरा और मां सरूपी बाइक के साथ ट्रक के नीचे फंसकर 20 फीट तक घिसटती चली गई। जिसके कारण सरूपी का शरीर पूरी तरह ट्रक के पहिओं से कुचल गया। घटना के कारण हाइवे पर आधा घण्टा जाम का स्तिथी बनी रही।

दुर्घटना करने के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा लेकिन ट्रक को थोड़ी दूरी पर जाकर पकड़ लिया गया है। पुलिस ने राजेन्द्र को अस्पताल पहुंचा दिया है। तथा ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।