28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मियों में ट्राई करें ये ड्रेसेज, सब करेंगे आपकी खूबसूरती की तारीफ

जयपुर का वियरेबल आर्ट इजराइल और ब्राजील में सबसे ज्यादा बिकता है। एक्सपट्र्स के मुताबिक इनमें मांडना डिजाइन काफी बिकती है।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

May 06, 2018

dresses,lifestyle tips in hindi,fashion tips in hindi,girls fashion,

floral print dresses

राजस्थान का मांडना, महाराष्ट्र का वर्ली और मध्यप्रदेश की गोंड पेंटिंग्स, इन दिनों आउटफिट्स की रंगत को बढ़ा रही है। खासकर समर में इनकी डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। वहीं फैशन डिजाइनर्स भी इन ट्रायबल आट्र्स को लेकर वर्क कर रहे हैं। पिछले दिनों आयोजित विभिन्न फैशन शोज में ट्राइबल आट्र्स को लेकर काफी काम हुआ है। दूसरी ओर, जयपुर में भी इन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। सिटी के फैशन डिजाइनर्स इस वर्क को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं, उनके मुताबिक ट्रायबल आर्ट जगह की छाप छोड़ता है और एंटिक लुक देता है, जिसके कारण यंगस्टर्स के बीच ये आर्ट काफी हिट है। न सिर्फ एथनिक वियर, बल्कि वेस्टर्न आउटफिट्स की रंगत को भी बढ़ा रहा है।

ब्लॉक्स होते हैं तैयार
फैशन क्यूरेटर दिगराज बताते हैं कि ट्रायबल आर्ट का चलन पिछले कुछ सालों से बढ़ा है। खासकर यंगस्टर्स इसकी डिमांड करने लगे हैं। इसके लिए एक्सपट्र्स ब्लॉक्स तैयार कर रहे हैं, ताकि राजस्थान के वॉल आर्ट को कपड़ों पर उतारा जा सके। इसमें एनिमल प्रिंट्स सबसे ज्यादा चलते हैं, वहीं मांडना को लेकर भी एक्सपेरिमेंट किए जाते है। इनसे आर्टिजंस को भी फायदा मिलता है। हमारा फोकस ट्रेडिशनल आर्ट पर रहता है।

डिजाइनर्स होते हैं इंस्पायर
फैशन डिजाइनर दीया अजमेरा कहती हैं कि ट्रायबल आर्ट हमेशा से ही डिजाइनर्स की नजरों में रहता है। डिजाइनर्स इस आर्ट को लेकर काफी काम कर रहे हैं। खासकर राजस्थान का हैरिटेज वॉल आर्ट आउटफिट्स की रंगत को चार गुना बढ़ा देता है। एक्सपर्ट ममता कहती हैं कि उनके पास भी कुर्तीज में ट्रेडिशनल आर्ट की डिमांड सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। वहीं ऑनलाइन मार्केट में वॉल आर्ट से सजे आउटफिट्स की भी डिफरेंट रेंज देखी जा सकती है। इनमें अनारकली, साड़ी, कुर्ता, पैंट्स और घाघरे का कलेक्शन देखा जा सकता है।

प्रिजर्व होती है आर्ट
फैशन डिजाइनर आरती सेठिया कहती हैं कि टे्रडिशनल आर्ट आउटफिट्स पर बेहद डिफरेंट लुक देते हैं। खासकर मांडना और वर्ली प्रिंट्स, जो एथनिक्स आउटफिट्स पर फबते हैं। इसके अलावा सालों पुराना आर्ट वर्क वियरेबल आर्ट के तौर पर प्रिजर्व भी हो रहा है, जो आने वाले जनरेशन के लिए अच्छा कदम है।

इजराइल और ब्राजील में डिमांड
जयपुर का वियरेबल आर्ट इजराइल और ब्राजील में सबसे ज्यादा बिकता है। एक्सपट्र्स के मुताबिक इनमें मांडना डिजाइन काफी बिकती है। आउटफिट्स के साथ-साथ मैट फैब्रिक में भी मांडना डिजाइनर्स प्रिफर की जाती है। यूरोपियन कंट्रीज में भी ये काफी बिकते हैं।