8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Eid 2025 पर शरारा या गरारा कौन-सा स्टाइल करें ट्राई? जानें इन दोनों में फर्क और परफेक्ट लुक पाने के टिप्स

Sharara Or Gharara Difference: गरारा और शरारा दोनों पारंपरिक परिधान हैं, जो खासतौर पर ईद जैसे उत्सवों के लिए परफेक्ट माने जाते हैं। अगर आप भी इन दोनों को लेकर आज तक कन्फ्यूज रही हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आइए जानते हैं, गरारा और शरारा में क्या अंतर है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Mar 25, 2025

Sharara Or Gharara Difference

Sharara Or Gharara Difference

Sharara Or Gharara Difference: ईद के खास मौके पर आप भी सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती होंगी। ऐसे में शरारा और गरारा दोनों ही बेहतरीन ट्रेडिशनल आउटफिट्स हो सकते हैं। लेकिन क्या आप इन दोनों में फर्क जानती हैं? अक्सर लोग शरारा और गरारा को एक जैसा मान लेते हैं, जबकि इनके डिजाइन और पहनने के तरीके में बड़ा अंतर होता है। अगर आप इस ईद (Eid 2025) पर इन दोनों में से कोई एक पहनने की सोच रही हैं तो पहले इसका सही अंतर जान लेंऔर फिर अपने लिए बेस्ट स्टाइल चुनें।

शरारा क्या है? (What is Sharara)

शरारा एक पारंपरिक घेरदार पैंट स्टाइल आउटफिट है। जिसे कुर्ती और दुपट्टे के साथ पहना जाता है। इसका लुक स्कर्ट जैसा होता है, लेकिन यह दो अलग-अलग पैंट्स के रूप में डिजाइन की जाती है। शरारा लूज फिटिंग में होती है और इसका फ्लेयर नीचे तक एक जैसा रहता है। यह लाइटवेट फैब्रिक्स में बनाई जाती है, जिससे यह पहनने में बेहद आरामदायक और स्टाइलिश लगती है। खासतौर पर मुस्लिम शादियों, त्योहारों और फंक्शन्स में इसे पहनना पसंद किया जाता है।

यह भी पढ़ें: 7 माह में बनी है Nita Ambani की ये साड़ी, इस साड़ी की खासियत लेकर खूब हो रही है चर्चा

शरारा की खासियत

बिना किसी जोड़ का फ्लोई लुक- शरारा को पहचाने का सबसे बेस्ट तरीका होता हैं कि इस कपड़े में घुटनों पर कोई जोड़ नहीं होता, जिससे इसका फ्लेयर ऊपर से नीचे तक एक जैसा बना रहता है।

आरामदायक और एलिगेंट- इसका ढीला और घेरदार स्टाइल इसे कंफर्टेबल और ट्रेंडी बनाता है।

हल्के फैब्रिक्स में मिलता है - शरारा को ज्यादातर शिफॉन, जॉर्जेट और नेट जैसे हल्के कपड़ों से डिजाइन किया जाता है। जिससे यह गर्मी के मौसम में भी पहनने के लिए एक बेहतरीन खूबसूरत ऑप्शन बन जाता है।

बॉलीवुड में भी पॉपुलर - करीना कपूर का ''कभी खुशी कभी गम" का पीला शरारा आज भी फैशन लवर्स की फेवरेट चॉइस में शामिल है।

गरारा क्या है? (What Is Gharara)

गरारा एक ट्रेडिशनल नवाबी ड्रेस है। यह लखनऊ और हैदराबादी फैशन का एक खास हिस्सा मानी जाती है। यह एक टाइट फिटिंग वाली पैंट होती है, जिसमें घुटनों पर एक खास जोड़ दिया जाता है। इस जोड़ के नीचे का हिस्सा बेहद घेरदार और भारी डिजाइन में तैयार किया जाता है। जिससे इसे एक रॉयल और क्लासिक लुक मिलता है। गरारा आमतौर पर शादी, ईद और खास मौकों पर पहना जाता है, क्योंकि इसका लुक बेहद ग्रेसफुल और रिच दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें: Women’s Jeans: लड़कियों के जींस की जेब क्यों होती है छोटी? पुराना और विवादित है इसका इतिहास

गरारा की खासियत

घुटनों पर जोड़ का खास डिजाइन- गरारा की सबसे बड़ी पहचान घुटनों पर बना जोड़ है, जिससे इसका लुक शरारा से अलग दिखता है।

फिटेड और फ्लेयर्ड लुक- यह घुटनों तक टाइट फिटिंग में रहता है और उसके बाद बहुत ज्यादा घेरदार हो जाता है, जिससे यह बेहद खूबसूरत लगता है।

रिच फैब्रिक्स और ट्रेडिशनल कढ़ाई- गरारा आमतौर पर सिल्क, ब्रोकेड, वेलवेट और नेट जैसे भारी कपड़ों में बनाया जाता है और इसमें जरी , जरदोजी, गोटा पट्टी जैसी ट्रेडिशनल एम्ब्रॉयडरी की जाती है।

इस ईद पर कौन-सा पहनें - शरारा या गरारा?

अगर आप हल्क, आरामदायक और फ्लोई लुक चाहती हैं तो शरारा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा। यह स्टाइलिश भी लगता है और पहनने में भी आसान होता है। वहीं अगर आप ज्यादा ट्रेडिशनल और नवाबी लुक चाहती हैं तो गरारा एक शानदार चॉइस हो सकती है। गरारा का डिजाइन खास मौकों के लिए परफेक्ट रहता है और यह आपको एक क्लासिक और शाही लुक देता है।

अगर आप कुर्ती के साथ फ्लेयर्ड लुक चाहती हैं तो शरारा सही रहेगा। वहीं अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल और रॉयल टच पसंद है तो गरारा ट्राई कर सकती हैं। इस ईद पर अपने स्टाइल के अनुसार सही आउटफिट चुनकर आप सबसे अलग और खूबसूरत दिख सकती हैं।