23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एथिनिक वियर के लिए क्या अबू जानी- संदीप खोसला है नव्या नंदा के फेवरट डिजाइनर?

Bachchans' continue to flaunt Abu Jani-Sandeep Khosla : पॉपुलर फैशन डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला (Abu Jani- Sandeep Khosla) का फैशन लेबल हर टॉप सेलिब्रिटी के साथ जुड़ा है। फिर चाहे वो मुकेश अम्बानी की फैमिली से नीता अम्बानी, ईशा अम्बानी, श्लोका अम्बानी या राधिका मर्चण्ट हो या फिर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोणे और अन्य एक्ट्रेसेस, अबू-संदीप के कलेक्शन में सभी ने अपने आपको सजाया है। बात जब इन दो डिजाइनर्स की हो तो बच्चन फैमिली का नाम सब से आगे आता है।

3 min read
Google source verification
navyanaveli1.jpg

Glittery in Gold : हाल ही में NMACC इवेंट में नव्या नवेली नंदा अबू जानी संदीप खोसला के सोनार कलेक्शन से आर्काइवल पीस में नजर आयीं। इसमें गोल्ड के सेक्विन, स्टोन और कशीदाकारी से बने टैसल्स लगे हैं। अमिताभ और जया बच्चन की नवासी, श्वेता बच्चन की बेटी, नव्या नंदा ज़्यादातर फंक्शन्स में इन दो डिजाइनर का लेबल पहनतीं हैं। यहां हमने नव्या नंदा के कुछ फोटोज शेयर किये है जो पिछले कुछ सालों में अबू -संदीप के इंस्टाग्राम हांडलेपर पोस्ट किये गए हैं।

navyanaveli.jpg

Cocktail Style : यह पिंक कलर में डेलिकेट एम्ब्रॉयडरी वाली परफेक्ट कॉकटेल स्टाइल नेट साड़ी नव्या नवेली नंदा पर खूब फब रही है। इस साड़ी पर सेक्विन, पर्ल्स और क्रिस्टल का शानदार कॉम्बिनेशन नजर आ रहा है। डिजाइनर्स ने इसे सैसी हॉल्टर नेक ब्लाउज़ के साथ पेयर किया है।  

navyanaveli3.jpg

Sizzling in Saraong Skirt : नव्या ने यहां लाल रंग के जेवेल्लेड ब्लाउज के साथ स्टाइलिश साटन सारोंग स्कर्ट पहना है।

navyanaveli6.jpg

Mom-Daughter Duo : लेहंगा सूट में नूडल-स्ट्राप बसटियर के साथ अजरक दुपट्टा पहने नव्या अपनी मॉम श्वेता बच्चन के साथ हैं।

navyanaveli7.jpg

Graceful Green : आलिया भट्ट- रणबीर कपूर की शादी के लिए नव्या ने फिर एक बार अबू-संदीप का लेबल पहना।

navyanaveli8.jpg

Chic in Chinkamkaari : चिकनकारी लंहगा सूट में क्लासी लगती नव्या। पेल पिंक कलर में सॉफ्ट चिकनकारी लेहंगा चोली जिसे सेक्विन, थ्रेडवर्क और जरी वर्क से सजाया गया था।

navyanaveli9.jpg

Timeless Beauty : यहां नव्या नवेली नंदा ने अपनी नानी जया बच्चन की साड़ी पहनी है। यह फोटो अबू जानी संदीप खोंसला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते वक़्त इस बात का खुलासा किया। पॉपुलर फैशन डिजाइनर्स अबू जानी और संदीप खोसला का फैशन लेबल हर टॉप सेलिब्रिटी के साथ जुड़ा है। बात जब इन दो डिजाइनर्स की हो तो बच्चन फैमिली का नाम सब से आगे आता है। गौरतलब है की जाया बच्चन और उनकी बेटो श्वेता बच्चन के फेवरट डिजाइनर्स में से अबू जानी- संदीप खोसला का नाम आता है। (Photo : Instagram)