
Invests in eco-friendly practices: अपने हर कलेशन के साथ अनीता डोंगरे इस बात को सुनिश्चित करती हैं की पानी, इलेक्ट्रिसिटी वेस्ट नहीं हो। जहाँ तक हो सके उनका ब्रांड कम से कम पानी इस्तेमाल करता है और इलेक्ट्रिसिटी के लिए सोलर पावर यूज करता है। इतना ही नहीं अनीता डोंगरे रूरल कम्युनिटीज और लोकल आर्टिसन्स के साथ भी काम करती है। ऐसा करके वे न सिर्फ ट्रेडिशनल क्राफ्ट्स और टेक्निक्स को जिन्दा रखती हैं बल्कि उन आर्टिसन्स को जीविका कमाने के लिए भी मदद करती हैं।

Promotes green fashion: अनीता डोंगरे का ब्रांड अपने कलेक्शन के लिए फ़ैब्रिक उन्ही कंपनियों से सोर्स करते हैं जिनके फैब्रिक बायो-डिग्रेडेबल हैं और रिन्यूएबल रिसोर्सेज से आते हैं।

Eco-friendly fashion: अनीता डोंगरे फाउंडेशन ‘गूंज’ और ‘नेपरा’ जैसे संगठनों के सहयोग से रूरल महिलाओं को निरंतर रोजगार प्रदान करने में मदद करता है। ये महिलाएं कपड़ों के बनने की प्रक्रिया में बचे हुए कपड़े के कचरे को कैरी बैग, रियूजेबल मास्क आदि बनाने में मदद करती हैं। उन्हें बाद में लोकल मार्केट में बेचा जाता है जिससे लोगों और जानवरों की सहायता के हो सके।
(Photos : Instagram)