13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ब्रम्हदत्त दि्ववेदी न पहुंचे होते तो निकलती मायावती की अर्थी’

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा याद करें मायावती जी गेस्ट हाउस काण्ड में किसने बचाया

2 min read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Jul 24, 2016

Sadhvi Niranjan jyoti and Mayawati

Sadhvi Niranjan jyoti and Mayawati

फतेहपुर. भाजपा की सांसद व केन्द्रीय राज्यमन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि मायावती जी भाजपा को दलित विरोधी कहने से पहले गेस्ट हाउस काण्ड को याद कर लें। उन्होंने कहा कि यदि गेस्ट हाउस काण्ड के दौरान वहां ब्रह्मदत्त दि्ववेदी जी न पहुंचे होते तो वहां से उनकी (मायावती) अर्थी निकलती।

केन्द्रीय मन्त्री साध्वी निरंजन ज्योति ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती पर बड़ा बयान दे डाला। उन्होंने कहा कि दयाशंकर सिंह के बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें तत्काल प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया। यही नहीं उन्हें पार्टी से भी छह माह के लिये बाहर का रास्ता दिखा दिया।

देखें वीडियो

उन्होंने मायावती को ललकारा, कहा कि अगर उनमें दम है तो नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य पार्टी नेताओं पर कार्यवाही करें और उन पर भी मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेजने का काम करें।

कहा कि बीजेपी ने तो हमेशा ही महिलाओं का सम्मान किया है और स्वाति सिंह एक महिला हैं। उनके साथ भाजपा हर हाल में खड़ी होगी। इस दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को गेस्ट हाउस काण्ड की याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि 'गेस्ट हाउस में जो काण्ड हो रहा था वो सपा वाले कर रहे थे। मायावती जी जो कहती हैं कि भाजपा दलितों की विरोधी हैं। मैं ये कहना चाहती हूं कि मायावती जी चार बार मुख्यमन्त्री बनी हैं, तो वो भाजपा के चलते ही बनी हैं। नहीं तो उसी गेस्ट हाउस काण्ड में ब्रह्मदत्त जी न पहुंचे होते तो वहां से उनकी अर्थी निकलती।'

कहा कि दयाशंकर ने माफी मांगा और यहां तक कहा कि मायावती जी चाहें तो मुझे जेल भिजवा दें। प्रदेश अध्यक्ष ने न सिर्फ पद से हटाकर पार्टी से निकाला बल्कि एफआईआर भी हो गया। उसके बाद भी बसपा वालों ने मां बेटी को गाली दी। अब मायावती जी में दम है तो नसीमुद्दीन वगैरह नेताओं को पार्टी से निकालें।

ये भी पढ़ें

image