उन्होंने कहा कि 'गेस्ट हाउस में जो काण्ड हो रहा था वो सपा वाले कर रहे थे। मायावती जी जो कहती हैं कि भाजपा दलितों की विरोधी हैं। मैं ये कहना चाहती हूं कि मायावती जी चार बार मुख्यमन्त्री बनी हैं, तो वो भाजपा के चलते ही बनी हैं। नहीं तो उसी गेस्ट हाउस काण्ड में ब्रह्मदत्त जी न पहुंचे होते तो वहां से उनकी अर्थी निकलती।'