फतेहपुर

फतेहपुर: बेटा ही निकला पिता की हत्या का मास्टरमाइंड

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर पुलिस चौकी के समीप रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की दूध लेने जाते वक़्त गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। यह गोलीबारी उसके बेटे के ही इशारों पर की गई थी..

less than 1 minute read
Oct 17, 2023

Fatehpur News:फतेहपुर में बीते दिन आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी की गोलियों से छलनी कर हत्या के मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है, हत्याकांड की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि मृतक का पुत्र निकला, जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो मामला खुलकर सामने आ गया।


एक दिन पहले गोलियां की तड़तड़ाहट से दहल उठा था. आबूनगर पुलिस चौकी के पीछे सरेराह जिस तरह से रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हरिओम गुप्ता की अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से ताबड़तोड़ हत्या कर थी उस मामले में पुलिस नें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बाद में सच्चाई सामने आने के बाद बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया, रिटायर्ड स्वास्थ्य कर्मी हरि ओम गुप्ता (64) साइकिल से दूध लेने जा रहे थे उसी वक्त बाइक सवार हमलावरों ने हरिओम पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गोलियों की गूंज से पूरा क्षेत्र दहल उठा. मौके पर पहुंचे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और गम्भीर हालत में हरिओम को अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस ने मृतक के बेटे और बेटी की तहरीर के आधार पर चचेरे भाई ज्ञानेंद्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, पुलिस ने बताया कि ज्ञानेंद्र की कॉल डिटेल्स खंगाली गई तो उसकी लोकेशन उसके घर पर ही निकली. जिस वक्त यह मर्डर हुआ उस वक्त ज्ञानेंद्र अपने घर पर था. इसके बाद पुलिस का शक मृतक के बेटे दिलीप उर्फ दीपू पर गहराया और पुलिस ने दीपू को हिरासत में लिया और उसका मोबाइल चेक किया. कड़ाई से पूछताछ के कुछ देर बाद दीपू ने सब उगल दिया।

Published on:
17 Oct 2023 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर